
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले शिवसेना ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
शिवसेना ने अपने लिस्ट में बुदनी, बुरहानपुर समेत कई सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बता दें कि बुदनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते हैं.
गौरतलब है कि शिवसेना लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करती आई है. भले ही केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में दोनों पार्टियां एक साथ हैं, लेकिन दोनों के बीच का मनमुटाव सबके सामने है. यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अलग से लड़ने का ऐलान किया है. लिस्ट जारी करते हुए शिवसेना ने अपने सभी उम्मीदवारों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच है. 2003 से BJP की सरकार है. इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.
लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
3 बड़े राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. चुनाव आयोग ने पिछले दिनों पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ 7 दिसंबर को वोटिंग होगी.
पांचों राज्यों के लिए 11 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें, मध्य प्रदेश में 230, मिजोरम में 40, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 सीटों पर चुनाव होने हैं.