Advertisement

MP: जनता को झटका, किसान आंदोलन के बीच महंगी हुई बिजली, कांग्रेस ने बोला हमला

बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी. सूबे में नए टैरिफ के कारण बिजली की दरें 1.98% महंगी हो गई हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.(फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.(फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • 26 दिसंबर से लागू होंगी बिजली की नई दरें
  • नए टैरिफ के कारण बिजली की दरें 1.98% महंगी
  • 19 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कृषि कानून 2020 के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच मध्य प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं. मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 2020-21 के लिए नया टैरिफ जारी किया है. नए टैरिफ के चलते किसानों के साथ-साथ मध्यप्रदेश की जनता पर भी महंगाई की मार पड़ी है. 

सूबे में नए टैरिफ के कारण बिजली की दरें 1.98% महंगी हो गई हैं. नई टैरिफ दरें 26 दिसंबर,2020 से लागू होंगी. नई दरों के तहत अगर आप 50 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, तो पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे. वहीं, 100 यूनिट पर 12 रुपए, 150 यूनिट पर 22.50 रुपए का भार पड़ेगा.

किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर छिड़ी बहस के बीच प्रदेश में कृषि कार्यों के लिए दी जाने वाली बिजली पर भी दरों को बढ़ाया गया है. 10 एचपी विद्युत भार तक जहां पहले 700 रुपये सालाना देना होता था तो वहीं अब इसके लिए 750 रुपए सालाना देना होगा. वहीं, 10 एचपी से अधिक के विद्युत भार पर पहले जहां 1400 रुपये सालाना देना होता था पर अब इसके लिए सालाना 1500 रुपए देने होंगे. 

Advertisement

कमलनाथ ने साधा निशाना

बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अबकी बार महंगाई से राहत देने वाली सरकार का नारा देने वाली भाजपा जनता को महंगाई की आग में निरंतर झोंक रही है.

पेट्रोल - डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतों के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि और अब बिजली की दरों में वृद्धि...? महंगाई डायन खाय जात है का नारा देने वाले कोरोना काल में भी जनता को महंगाई की मार के बोझ तले कुचल रहे हैं.'

प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए प्रदर्शन की बात कही है, उन्होंने आगे लिखा है, 'कांग्रेस सरकार ने जनता को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देकर राहत प्रदान की थी लेकिन भाजपा सरकार ने बिजली महंगी कर जनता के साथ बड़ा धोखा किया है. कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदेश में पेट्रोल- डीज़ल मूल्यवृद्धि व किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस मना रही है, उस दिन कांग्रेस इस बिजली दर वृद्धि का भी पुरज़ोर विरोध करेगी एवं जनहित में इस मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग करेगी.'

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement