Advertisement

नहीं आई एंबुलेंस, पिता ने गठरी में बांधा बेटा का शव, बाइक से पहुंचा अस्पताल

मामला टीकमगढ़ के ककरबाहा है. अभि‍षेक नाम बच्चा यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को लंच टाइम में अभिषेक खेल रहा था. खेल खेल में ही पैर फिसलने के कारण वह स्कूल परिसर में बने कुएं में गिर गया.

बेटे के शव के साथ पिता बेटे के शव के साथ पिता
रवीश पाल सिंह
  • टीकमगढ़,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बच्चे की स्कूल में खेलने के दौरान मौत हो गई. लेकिन अमानवियता की हदें तब पार हो गईं जब पिता को अपने बेटे के शव के लिए कोई एंबुलेंस या वाहन नहीं मिला. मजबूरी में पिता ने बाइक पर बेटे के शव को सवार किया और पोस्टपार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे.

मामला टीकमगढ़ के ककरबाहा है. अभि‍षेक नाम बच्चा यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को लंच टाइम में अभिषेक खेल रहा था. खेल खेल में ही पैर फिसलने के कारण वह स्कूल परिसर में बने कुएं में गिर गया. कुआं बहुत गहरा था, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची.

Advertisement

स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, उन्होंने एंबुलेंस के लिए भी कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इसी दौरान अभिषेक के परिवार वाले स्कूल पहुंचे और उसके शव को देखकर बिलख-बिलखकर रोने लगे. लेकिन इंसानियत उस वक्त शर्मसार हो गई जब अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ना तो कोई शव-वाहन पहुंचा और ना ही कोई एंबुलेंस.

मजबूरी में पिता ने बेटे के शव को गठरी में बांधा और बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचे. इस मंजर को जिसने भी देखा, आंसू को रोक नहीं पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों के बयान के बाद जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement