Advertisement

MP: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी आग, धुएं का गुबार देख डर से भागे यात्री

मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग स्टेशन परिसर में स्थित कैंटीन में लगी थी.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भयंकर आग ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भयंकर आग
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग स्टेशन परिसर में स्थित कैंटीन में लगी है. आग की खबर पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 4.30 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित कैंटीन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कैंटीन में मौजूद कर्मचारी भाग गए. देखते-देखते गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय आग की चपेट में आ गए. रेलवे स्टेशन के ऊपर धुंए का गुबार देखकर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

वेटिंग रूम में मौजूद यात्री डरकर स्टेशन से बाहर आ गए. मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग के कारण रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके अलावा रेलवे काउंटर पर रखे कई टिकट रोल भी जल गए. फिलहाल आग के लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement