Advertisement

कार्यक्रम में न बुलाने से नाराज सिंधिया, CM शिवराज के खिलाफ प्रिविलेज मोशन को लिखी चिट्ठी

सांसद सिंधिया ने पूरी घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विट किया, 'उपरोक्त घटना में निर्धारित प्रोटोकॉल और नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है. गुना-शिवपुरी की जनता का जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मेरे विशेष अधिकार का भी हनन है, इसलिए मैं शिवराज चौहान, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव ला रहा हूं.'

गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल) गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है. गुना से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की बात कही है.

हुआ यूं कि गुना में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में कांग्रेस के एक विधायक को मंच से सुरक्षाकर्मियों ने धकियाते हुए नीचे उतार दिया. इसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई है.

Advertisement

CM खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

सांसद सिंधिया ने इस प्रकरण पर ताबड़तोड़ 8 ट्वीट किए, जबकि 4 ट्वीट्स को रिट्वीट किया. सिंधिया ने पूरी घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विट किया, 'उपरोक्त घटना में निर्धारित प्रोटोकॉल और नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है. गुना-शिवपुरी की जनता का जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मेरे विशेष अधिकार का भी हनन है, इसलिए मैं शिवराज चौहान, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव ला रहा हूं.' गुना-शिवपुरी के सांसद सिंधिया ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को विशेषाधिकार हनन का पत्र लिखा है.

कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने और उनके समर्थक विधायक को जबरन मंच से उतारे जाने के बाद सिंधिया बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने आज इस मामले में एक के बाद एक ट्विट कर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने ट्वीट किया, 'सत्ता के अहंकार और मद में पूरी तरह से चूर मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान की सरकार किस तरह से लोकतंत्र और जनभावनाओं का गला घोंट रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुना में देखने को मिला है.'

Advertisement

रातोंरात बदली गई शिला पट्टिका

सांसद सिंधिया ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस शिला पट्टिका में मेरे नाम का उल्लेख था उसको तोड़कर फेंक दिया गया और नई शिला पट्टिका को रातोरात तैयार कर लगाया गया.

इससे पहले उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, '23 जुलाई को गुना में मुख्यमंत्री और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया. लेकिन क्षेत्र का निर्वाचित सांसद होने के बावजूद मुझे इस कार्यक्रम से दूर रखा गया, आमंत्रण पत्र में नाम तक नहीं दिया दिया.'

सिंधिया ने इस 4 लेन परियोजना को यूपीए शासनकाल के दौर का बताते हुए ट्विट किया, 'तत्कालीन यूपीए के समय ग्वालियर से देवास तक के आगरा बॉम्बे रोड को 4-लेन में परिवर्तित करने की 3,500 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई थी, 27 जून 2012 को तत्कालीन भूतल परिवहन राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और सांसद सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में इसका भूमिपूजन संपन्न हुआ था.'

सुरक्षाकर्मियों ने MLA को मंच से उतारा

गुना में सरकारी स्तर पर विकास पर्व और किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर शिवपुरी-गुना और गुना-ब्यावर फोरलेन प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया जाना था, लेकिन ये सारा कार्यक्रम उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया जब बमौरी से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र और परियोजना के शिलापट्ट पर गुना के कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं होने पर आपत्ति दर्ज कराई.

Advertisement

सिसौदिया ने इस बारे में मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री गडकरी से शिकायत भी दर्ज कराई. मुख्यमंत्री शिवराज ने विधायक से कहा कि यह जिला स्तर का मामला है इसलिए कलेक्टर से बात कर लें. इस जवाब से सिसौदिया संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मंच से ही कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान कर दिया. सिसौदिया मंच से जबरन बोल ही रहे थे कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मंच से उतार दिया.

दो MLA के नाम लेकिन सांसद का नाम गायब

दिलचस्प बात यह है कि इस आमंत्रण पत्र पर कांग्रेस के दो विधायकों महेंद्र सिंह सिसौदिया और जयवर्धन सिंह के नाम तो थे, लेकिन स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं था. विधायक सिसौदिया के तेवरों को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार था. इसलिए जैसे ही सिसौदिया ने माइक पर बोलने की कोशिश की, पहले से ही तैयार सुरक्षाकर्मी उन्हें धकियाते हुए मंच से नीचे ले गए.

सिसौदिया को मंच से उतारे जाने के बाद मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने उनके और कांग्रेस पर कार्यक्रम में अपशकुन की कोशिश का आरोप लगाया. पवैया ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश का विकास हजम नहीं हो रहा है. बहरहाल, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आमंत्रण पत्र में नाम नहीं छपने को लेकर प्रशासन सवालों के घेरे में है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement