Advertisement

ग्वालियर: पुरानी छावनी में ऑटो और बस में टक्कर, मौके पर ही 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. पुरानी छावनी में बस और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है.

ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर
सर्वेश पुरोहित/रवीश पाल सिंह
  • ग्वालियर/भोपाल,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी बस
  • ऑटो में सवार 12 महिलाओं की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. पुरानी छावनी में बस और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है. फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बस और ऑटो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 12 महिलाएं और 1 ऑटो चालक है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. ऑटो से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि महिलाएं 2 ऑटो में थीं लेकिन एक ऑटो खराब होने पर सभी महिलाएं दूसरे ऑटो में सवार हो गईं थी, इसलिए मृतकों का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया. हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement