Advertisement

MP: 600 करोड़ का हैंडपंप घोटाला, निशाने पर बीजेपी सांसद, पत्रकारों के सवाल पर चुप्पी

ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में फ्लोरोसिस नियंत्रण के तहत हैंडपंप लगाने के लिए 600 करोड़ रुपए दिये गए थे. परंतु सारा पैसा गुमान सिंह और साथियों ने डकार लिया.

सांसद गुमान सिंह डामोर सांसद गुमान सिंह डामोर
विजय मीणा
  • रतलाम,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • 600 करोड़ का हैंडपंप घोटाला, बीजेपी सांसद पर आरोप
  • कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में किया विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

मध्य प्रदेश के रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर के खिलाफ अलीराजपुर में 600 करोड़ के घोटाले में मामला सामने आया है. कांग्रेस ने बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग उठा दी है. रतलाम में आज कांग्रेस ने पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डीपी धाकड़, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित कई नेताओं के नेतृत्व में पूरे शहर में रैली निकाली.  

Advertisement

रैली में एक पिकअप वाहन पर हैंडपंप और पाइप बांधकर विरोध दर्ज कराया गया. रैली मंडी परिसर से प्रारंभ होकर सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, सज्जनमिल चौराहा, पॉवर हाउस रोड, दोबत्ती होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची थी. रैली में कांग्रेसी भाजपा और सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे. कलेक्ट्रेट पहुंचने पर डीजीपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में फ्लोरोसिस नियंत्रण के तहत हैंडपंप लगाने के लिए 600 करोड़ रुपए दिये गए थे. परंतु सारा पैसा गुमान सिंह और साथियों ने डकार लिया. यह आम जनता के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है. ऐसे में उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही सीबीआई से जांच करवाई जाए.

इसके साथ ही ज्ञापन में नामली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा की भी गिरफ्तारी करने की मांग की. बताया गया कि उनपर भी करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है. राजनीतिक दबाव में उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. 

Advertisement

इधर रतलाम आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा में इसी मुद्दे पर कहा कि यह न्यायालय का मामला है. जहां तक वो सांसद को जानते हैं तो वे निष्कलंक व्यक्ति हैं. वे अपना पक्ष न्यायालय में रखेंगे.

अब इस मामले ने एमपी की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस पूरे विवाद पर खुद गुमान सिंह चुप्पी साध गए हैं. जब पत्रकारों ने उसने सवाल पूछे, उन से सफाई मांगी तो उन्होंने जवाब देना ठीक नहीं समझा. वे बिना कोई जवाब दिए वहां से चलते बने. अभी के लिए बीजेपी खुलकर अपने सांसद के समर्थन में नहीं उतरी है, लेकिन कांग्रेस ने इसे प्रदेश में बड़ा मुद्दा बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement