Advertisement

MP: डिजाइनर सब्यसाची को नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी- 24 घंटे में हटाएं एड, नहीं तो...

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची का नया मंगलसूत्र के एड से जुड़ा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विज्ञापन को लेकर आपत्ति उठाई है और सब्यसाची से माफी मांगने को कहा है. साथ ही 24 घंटे के अंदर एड को भी हटाने को कहा है.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • डिजाइनर सब्यसाची को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी
  • '24 घन्टे में मंगलसूत्र वाला विज्ञापन हटाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई'

यूनीक आउटफिट्स और खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन के लिए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची अपने मंगलसूत्र वाले विज्ञापन की वजह से मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर आ गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने विज्ञापन में जिस तरह से मंगलसूत्र को दिखाया है, उस पर आपत्ति उठाई है और सब्यसाची से माफी मांगने को कहा है.

पत्रकारों से बात करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''मैने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा जो बेहद आपत्तिजनक है. आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है. हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती है और काला हिस्सा भगवान शिव. भगवान शिव की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है. मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है. मैं व्यक्तिगत रूप से सब्यसाची को चेतावनी दे रहा हूं और अल्टीमेटम दे रहा हूं कि विज्ञापन 24 घंटे में हटाएं नहीं तो केस दर्ज होगा. वैधानिक कार्रवाई होगी और अलग से फोर्स भेजी जाएगी.''

सोशल मीडिया पर हुए सब्यसाची ट्रोल

आपको बता दें कि सब्यसाची का हालिया विज्ञापन पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग सब्यसाची को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, सब्यसाची ने 'इंटीमेट फाइन ज्वैलरी' के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है. उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें वो ब्रांड के न्यूली लॉन्च मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement

अंडरगारमेंट्स पहनकर मॉडल्स ने फ्लॉन्ट किए मंगलसूत्र

न्यू ज्वैलरी के प्रोमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहनकर पोज करते हुए दिखाई दिए. यह सब्यसाची के इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन का ही पार्ट हैं. इन फोटोज में मॉडल्स अंडरगारमेंट्स पहन कर मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement