Advertisement

MP: झाबुआ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से 6 मरे

सोमवार-मंगलवार की देर रात तेज बारिश शुरू हो गई. इसकी मार मुकेश का घर सहन नहीं कर पाया और भरभरा कर गिर पड़ा. जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे. जिससे उनको संभलने तक का मौका नहीं मिला और सभी उस मलबे में दब गए.

परिवार वालों को मुआवजा दिया जाएगा परिवार वालों को मुआवजा दिया जाएगा
प्रियंका झा/रवीश पाल सिंह
  • झाबुआ,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

मध्यप्रदेश के झाबुआ में तेज बारिश की वजह से मकान गिर गया. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला सोमवार देर रात का है जब मकान तेज बारिश की मार नहीं सहन कर पाया और सो रहे परिवार के ऊपर ही मकान की छत गिर गई. मरने वालों में 4 बच्चे शामिल हैं.

गहरी नींद में सो रहा था परिवार
मामला झाबुआ जिले के ढेबर बड़ी गांव का है. गांव के एक कच्चे मकान में मुकेश और उसकी पत्नी रुका बाई अपने 4 बच्चों के साथ रहते थे. सोमवार-मंगलवार की देर रात तेज बारिश शुरू हो गई. इसकी मार मुकेश का घर सहन नहीं कर पाया और भरभरा कर गिर पड़ा . जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे. जिससे उनको संभलने तक का मौका नहीं मिला और सभी उस मलबे में दब गए. जब तक प्रशासन वहां पहुंचता और मलबा हटाता तब तक काफी देर हो चुकी थी और 6 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
पुलिस और प्रशासन ने गांववालों की मदद से लाशों को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement