
मध्यप्रदेश के भिंड में गुरुवार को एयरफोर्स का विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये विमान भिंड के मन का बाग इलाके में क्रैश हुआ. विमान जमीन के अंदर धंस गया. इस हादसे में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयरफोर्स ने बताया कि वायुसेना के मिराज 2000 विमान ने गुरुवार सुबह सेंट्रल सेक्टर में उड़ान भरी थी. उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ. इसके बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित निकाल लिया. विमान भिंड में क्रैश हो गया.
वायुसेना ने जांच के आदेश दिए
अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है. ऐसे में हादसे की वजह का पता लगाने के लिए एयरफोर्स ने जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विमान में सिर्फ एक ही पायलट थे. वे खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे.