Advertisement

MP: इंदौर में ओवैसी की पार्टी के पूर्व विधायक वारिस पठान के मुंह पर कालिख पोती

इंदौर में दरगार पर चादर चढ़ाने पहुंचे वारिस पठान को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक युवक ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

इंदौर के खजराना स्थित दरगाह पहुंचे वारिस पठान का स्वागत करते समर्थक. इंदौर के खजराना स्थित दरगाह पहुंचे वारिस पठान का स्वागत करते समर्थक.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • खजराना में दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे पठान
  • कालिख पोतकर मौके से फरार हो गया आरोपी

मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के खिलाफ विरोध का मामला सामने आया है. इंदौर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान के मुंह पर मंगलवार को कालिख पोत दी गई. पठान इंदौर के खजराना में स्थित काला खजराना दरगाह (नाहर शाह वली सरकार की दरगाह) पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक उनके चेहरे पर कालिख पोतकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

CAA के खिलाफ बयान देकर आए थे चर्चा में

मुंबई से AIMIM के पूर्व विधायक और पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान CAA/NRC पर बयान देकर चर्चा में आए थे. सीएए के खिलाफ दिए भाषण में उन्होंने कहा था कि 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

DCP ने की कालिख पोतने वाले की पहचान

घटना पर वारिस पठान का कहना है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये लोगों का प्यार है, जो काजल की जगह उन पर लगाया गया है. वहीं, डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि कालिख पोतने की वारदात को अंजाम देने का आरोप सद्दाम नामक व्यक्ति पर है. मामले की शिकायत आई है. जांच की जा रही है. 

Advertisement

UP चुनाव के लिए बनाया नया गठबंधन

ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा रही है. AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' नाम का नया गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में ओवैसी की पार्टी AIMIM के अलावा बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन (BAMCEF) शामिल है. तीनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर 22 जनवरी को इसका ऐलान किया था. इस गठबंधन के लिए पतंग का चुनाव चिन्ह तय किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement