Advertisement

इंदौर पिटाई कांड के बाद सियासत तेज, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- MP में PFI को बैन करने पर विचार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई पर हो रही सियासत के बीच अब सरकार उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जिन्होंने पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर प्रदर्शन किया था.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • प्रदर्शन पर PFI का आया था नाम
  • पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगाने पर विचार
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था घटना का वीडियो

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई पर हो रही सियासत के बीच अब सरकार उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जिन्होंने पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर प्रदर्शन किया था. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मंगलवार को कहा है कि सूबे में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बैन करने पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'कल मुस्लिम समाज के प्रतिनिधी मुझसे मिले थे और उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित करने के लिए मुझे आवेदन दिया है. मैंने राय लेने के लिए उनके आवेदन को विभाग में भेज दिया है. जल्द ही संज्ञान लेकर इस मामले में आगे बढ़ेंगे.'

इसपर भी क्लिक करें- इंदौर: चूड़ी बेचने वाले पर FIR, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में की कार्रवाई तो भड़के ओवैसी

दरअसल, इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी तो सैकड़ों लोगों ने इंदौर में कोतवाली थाने का घेराव किया और प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी भी की थी. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके बाद कहा था कि प्रदर्शन में अराजक तत्व भी शामिल थे. इसमे एसडीपीआई और पीएफआई के लोगों का हाथ सामने आया है. इंटेलिजेंस सब पर नज़र रख रही है. 

Advertisement

बता दें कि जिस शख्स के साथ मारपीट की गई, उसपर आरोप है कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में चूड़ी पहनाने के लिए नाम बदलकर गया था. उसके खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत थाना बाणगंगा में केस दर्ज कर लिया है. छठी क्लास की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement