Advertisement

मध्य प्रदेश: इंदौर में कुल कोराना केस 10 हजार पार, अबतक 344 की मौत

एक वक्त में कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा इंदौर अब कुछ हदतक काबू में है. यहां कुल केस की संख्या दस हजार को पार कर चुकी है.

इंदौर में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा इंदौर में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • इंदौर में दस हजार से अधिक कोरोना केस
  • करीब 340 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान
  • मध्य प्रदेश में अभी तक हुए दस लाख टेस्ट

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या दस हजार को पार कर गई है. सोमवार को प्रशासन के द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में शहर में 245 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में कुल 3359 टेस्ट किए गए, जिनमें से 245 पॉजिटिव आए हैं. अब शहर में कुल कोरोना केस की संख्या 10049 पहुंच गए है. जबकि अबतक 344 लोगों की मौत हो गई है. 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 6618 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. अभी जिले में मरने वालों की औसत 3.42 फीसदी है. अभी करीब तीन हजार एक्टिव केस हैं, इनमें से 718 लोग आइसोलेशन सेंटर में हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि इंदौर में कोरोना वायरस का पहला केस 24 मार्च को सामने आया था. शुरुआत में इंदौर एक कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा था, जिसके बाद दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया था. 

हालांकि, अब इंदौर में हालात काबू में है लेकिन प्रशासन लगातार सख्ती बरते हुए है. देश में अबतक कई शहरों में कोरोना केस का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच चुका है, जिनमें मुंबई-दिल्ली-पुणे-नासिक-कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं.

अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में 45 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 10 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं. अबतक 34 हजार लोग ठुक हो चुके हैं, जबकि 1100 के करीब मौत दर्ज की गई हैं. 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

हालांकि, टेस्टिंग के मामले में मध्य प्रदेश अभी भी काफी पीछे है और यहां पर सिर्फ दस लाख के करीब टेस्ट किए गए हैं. जबकि कई राज्यों में टेस्टिंग का आंकड़ा 30 लाख को पार कर चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement