Advertisement

चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बना मध्य प्रदेश का इंदौर

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना परचम लहराया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में इंदौर पहले और दूसरे क्वार्टर में नंबर वन बना रहा.

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर से नंबर वन (फाइल-ANI) स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर से नंबर वन (फाइल-ANI)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

  • राजकोट (गुजरात) को दूसरा स्थान मिला
  • पिछली बार भी इंदौर ने बाजी मारा था

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना परचम लहराया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में इंदौर पहले और दूसरे क्वार्टर में नंबर वन बना रहा.

केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार मध्य प्रदेश के इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिया गया. स्वच्छता सर्वेक्षण की दूसरी तिमाही के परिणामों (जुलाई-सितंबर) में राजकोट को दूसरा स्थान मिला है. स्वच्छता सर्वेक्षण की पहली तिमाही के परिणामों (अप्रैल से जून) में भोपाल दूसरे स्थान पर था.

Advertisement

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नए पैरारामीटर की सूची जारी की गई है. बता दें कि स्वच्छता मोबाइल एप के डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इस साल देश भर में 197 शहर 7 स्टार, 218 शहर 5 स्टार, 539 शहर 3 स्टार, 571 शहर एक स्टार दर्जे के दावेदार हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण लीग में कुल अंक 6000 हैं. 4 जनवरी से फाइनल चरण के 4372 शहरों के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण के काम शुरू हो जाएंगे. 31 मार्च तक फाइनल रिपोर्ट आएगी.

NDMC सबसे छोटा स्वच्छ शहर था

सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सामने आया था. इसके बाद भोपाल और चंडीगढ़ का स्थान था. इससे पहले भी इंदौर टॉप पर था. वहीं, नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) सरकार के 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2018' में सबसे छोटा स्वच्छ शहर घोषित हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी की करीब 1.68 करोड़ आबादी के लगभग 1.5 प्रतिशत लोग एनडीएमसी के क्षेत्र में रहते हैं.

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य था झारखंड

सर्वेक्षण-2018 में झारखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया था. उसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का स्थान रहा. पिछले सर्वेक्षणों की तुलना में इस बार आम नागरिकों से मिली प्रतिक्रिया को खासा महत्व दिया गया था. इंदौर पिछले साल भी सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement