Advertisement

मध्‍य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक करवा रहें लोगों को अयोध्‍या राम मंदिर की यात्रा, 18 दिसंबर से शुरूआत

मध्‍य प्रदेश के इंदौर के कांग्रेस के विधायक ने पहल की है कि वह अपने क्षेत्र के सभी लोगों को अयोध्‍या की यात्रा करवाएंगे. पहला जत्‍था 18 दिसंबर को अयोध्‍या रवाना होगा.

प्रस्‍तावित राम मंदिर प्रस्‍तावित राम मंदिर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • इंदौर के कांग्रेस पार्टी के विधायक की पहल
  • 18 दिसंबर को जाएगा पहला जत्‍था

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक ओर तेजी से चल रह है. वहीं  मध्यप्रदेश के इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने एक अलग  पहल की है. विधायक संजय शुक्ला ने अपनी विधानसभा के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अयोध्या की यात्रा करवाने जा रहे हैं. पहला जत्था 18 दिसंबर को रवाना होगा. 

इंदौर-1 से संजय शुक्ला कांग्रेस विधायक हैं. 'आजतक' से बात करते हुए संजय शुक्ला ने बताया कि 'उनके विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 वार्ड है. और वह हर महीने किसी एक वार्ड के लोगों को अयोध्या ले जाएंगे. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर से होने जा रही है. जिसमे वार्ड-9 में रहने वाले करीब 600 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना होगा और अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा.

Advertisement

इसके लिए बाकायदा यात्रा संयोजक भी बना दिये गए हैं. जो यात्रा के दौरान यात्रियों की जरूरत का पूरा ध्यान रखेंगे'. 'आजतक' से बात करते हुए संजय शुक्ला ने बताया कि 'हर किसी की इच्छा होती है कि एक बार वह अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन ज़रूर करे और मर्यादा पुरुषोत्तम की जन्मस्थली को नमन करे. इसी भावना को देखते हुए यह फैसला किया है'. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement