Advertisement

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, मैदानी इलाकों में भी बढ़ी ठंड

स्थानीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और कोहरे का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है.

मैदानी इलाकों में बढ़ने लगी ठंड मैदानी इलाकों में बढ़ने लगी ठंड
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

पिछले 4 दिनों से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ देखा जा सकता है, पहाड़ी राज्यों से सैकड़ों किलोमीटर दूर बसे मध्यप्रदेश में सोमवार की सुबह खासी सर्द रही. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. हालांकि दिन में निकली धूप ने सर्द हवाओं की चुभन को थोड़ा कम किया है, वहीं सोमवार सुबह राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों जैसे रायसेन, विदिशा, सीहोर और राजगढ़ में कोहरे का असर साफ तौर देखने को मिला. कोहरे के कारण भोपाल आने वाली कई ट्रेनें और उड़ान देरी से भोपाल पहुंची.

Advertisement

स्थानीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और कोहरे का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है. भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को रीवा संभाग समेत सागर, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिलों में बारिश हो सकती है तो वहीं रीवा, सागर और शहडोल संभाग में कोहरा पड़ने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement