Advertisement

'लॉकअप में चौथे स्‍तंभ का चीरहरण', MP के पत्रकारों की वायरल फोटो पर राहुल गांधी का तंज

मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक पत्रकार व उसके कुछ साथियों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने थाने में इनके कपड़े उतरवाए थे, जिसकी तस्वीर वायरल हुई थी.

मध्य प्रदेश के थाने की यह फोटो तेजी से वायरल हुई मध्य प्रदेश के थाने की यह फोटो तेजी से वायरल हुई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • रंगकर्मियों के साथ पत्रकार कनिष्क तिवारी को हिरासत में लिया गया था
  • पत्रकार कनिष्क तिवारी रंगकर्मियों का प्रदर्शन कवर करने गए थे

मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi Madhya Pradesh) में पत्रकार समेत कुछ लोगों संग पुलिस के दुर्व्यवहार वाले मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण कहा है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने लिखा कि नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है. 

Advertisement

घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो. ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है.'

इस मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी में मीडिया से जुड़े लोगों की जिस तरह की तस्वीरें सामने आयी है, वह बेहद शर्मनाक है. वह बोले कि जिस तरह के राजनीतिक दबाव की बात सामने आ रही है, उसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए. इस पूरे मामले में दोषियों पर जो कार्यवाही की गयी है, वो नाकाफी है. शिवराज सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह व्यवहार बेहद निंदनीय है.

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi Madhya Pradesh) में पुलिस ने एक पत्रकार व उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. पुलिस ने थाने में कपड़े उतरवाए और इसकी तस्वीर वायरल हो गई. इसपर विपक्ष ने राज्य की शिवराज सरकार को घेरा. इसके बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने दो पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है. CM ने रिपोर्ट भी तलब की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - सीधी कांड: 'MLA के खिलाफ खबर चलाई तो पूरे शहर में चड्डी में घुमाऊंगा'

पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी और एक एसआई को निलंबित कर लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए गए. इसके बाद सीधी जिले के एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया.

बताया गया था कि धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर थाने में जुलूस निकाला गया.

फोटो में जो शख्स सबसे आगे खड़ा है उसका नाम कनिष्क तिवारी है, वही पत्रकार हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने कैमरामैन के साथ एक धरना प्रदर्शन को कवर करने गए थे. इस दौरान धक्का देकर कोतवाली थाना की पुलिस उनको भी थाने ले गई. उन्होंने कहा कि थाने में मेरे साथ मारपीट की गई. फिर कपड़े उतरवाए गए. थाने में जुलूस निकलवाया गया.

क्या है मामला?

बताया जाता है कि बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्त शुक्ला को फेसबुक पर एक शख्स ने गाली दे दी. ये फेसबुक आईडी अनुराग मिश्रा के नाम से थी. इसकी शिकायत विधायक के बेटे ने सीधी कोतवाली थाना में कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान एक रंगकर्मी नीरज कुंदेर को हिरासत में ले लिया. नीरज कुंदेर की गिरफ्तारी के बाद इंद्रावती नाट्य समिति सीधी के कई मेंबर सीधी कोतवाली थाना में धरना प्रदर्शन करने लगे. शिवराज सिंह मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. तभी कोतवाली थाने के थाना प्रभारी ने धरना दे रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में उन्हें थाने में ही रखा गया. थाने में धरना दे रहे सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान उनके कपड़े भी उतरवा लिए.

Advertisement

इस मामले में एडिशनल एसपी अंजुलता पटेल का कहना है एक फेक आईडी के जरिए विधायक के बेटे को परेशान किया जा रहा था. जांच के दौरान एक रंगकर्मी नीरज कुंदेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसके बाद कई रंगकर्मी और कनिष्क तिवारी थाना के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान सभी को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement