Advertisement

सिंधिया के घर समर्थकों का प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष का पद लेने की मांग

ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंध‍िया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग पर अड़े समर्थकों ने शन‍िवार को उनके दि‍ल्ली स्थ‍ित घर पर प्रदर्शन क‍िया. समर्थकों की मांग है क‍ि राजस्थान की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी स‍िंध‍िया  को कोई बड़ी ज‍िम्मेदारी म‍िलनी चाह‍िए.

ज्योतिरादित्य स‍िंध‍िया, राहुल गांधी, कमलनाथ (Photo:Twitter) ज्योतिरादित्य स‍िंध‍िया, राहुल गांधी, कमलनाथ (Photo:Twitter)
मौसमी सिंह
  • नई दि‍ल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

द‍िल्ली में ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंध‍िया के घर मध्यप्रदेश के व‍िधायक जुट गए हैं. वे स‍िंध‍िया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. समर्थकों को कहना है क‍ि ज‍िस तरह राजस्थान में अशोक गहलोत को सीएम और सच‍िन पायलट को ड‍िप्टी सीएम बनाया गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए स‍िंध‍िया को प्रदेश अध्यक्ष को बनना चाह‍िए.

स‍ि‍ंध‍िया के घर पर समर्थकों की भीड़ लग गई. उनके समर्थक पैरों में गि‍र-ग‍िरकर अपनी भावनाओं का इजहार कर रहे थे.  स‍िंध‍िया उनके बीच में जाकर उन्हें द‍िलासा दे रहे थे लेक‍िन उनके समर्थक मान ही नहीं रहे थे. उन्होंने समर्थकों को द‍िलासा देते हुए कहा क‍ि वह इस बारे में कल सुबह कोई बात करने की स्थि‍त‍ि में होंगे.

Advertisement
सिंधिया की गैरमौजूदगी से उठे सवाल

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पेंच फंसा हुआ था, लेकिन बाद में कमलनाथ ने बाजी मार ली. अब इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन शुक्रवार को जब कमलनाथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव और विवेक तन्खा तो मौजूद रहे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान नदारद रहे, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं.

ज्योतिरादित्य को धैर्य रखने के लिए कहा था

गौरतलब है कि काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के सीएम के नाम का भोपाल में गुरुवार को देर रात को ऐलान हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें वो कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिख रहे थे. इसमें उन्होंने Leo Tolstoy का एक कथन लिखकर राजनैतिक संदेश दिया कि धैर्य और समय दो सबसे ताकतवर योद्धा होते हैं. ऐसा माना गया कि इसके माध्यम से राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य को धैर्य रखने के लिए कह दिया और यह बता दिया कि कमलनाथ का समय आ गया है.

Advertisement

इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  ट्विटर पर लिखा था कि "ये कोई रेस नहीं और ये कुर्सी के लिए नहीं, हम यहां मध्य प्रदेश की जनता की सेवा के लिए हैं,  मैं भोपाल आ रहा हूं, और आज ही CM के नाम का एलान होगा." इससे भी ऐसा लगा था कि ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ के सामने सरेंडर कर दिया है.

गौरतलब है क‍ि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर कमलनाथ ने उन्हें विधायकों की लिस्ट दी, जिसके बाद राज्यपाल ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने का नियुक्ति पत्र सौंप द‍िया है. वे 17 दिसम्बर को भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement