Advertisement

गौशाला खोलने के लिए स्पेशल प्लान बना रही है कमलनाथ सरकार

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले हर पंचायत में गौशाला खोलने का वादा कर चुकी कांग्रेस अब तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है. सरकार के मुताबिक, इसके लिए भारी भरकम फंड की जरूरत है, लेकिन सरकारी खजाना इस बोझ को उठाने लायक स्थिति में नहीं है.

सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो- AajTak) सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो- AajTak)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

  • गौ-सेस लगाने पर विचार कर रही मध्य प्रदेश सरकार
  • विभाग के अधिकारियों ने बैठक के दौरान दिया था विचार

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले हर पंचायत में गौशाला खोलने का वादा कर चुकी कांग्रेस अब तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है. सरकार के मुताबिक, इसके लिए भारी भरकम फंड की जरूरत है, लेकिन सरकारी खजाना इस बोझ को उठाने लायक स्थिति में नहीं है.

Advertisement

इसी बोझ को कम करने के लिए मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब प्रदेश में 'गौ-सेस' या 'गाय-टैक्स' लगाने पर विचार कर रही है. पशुपालन विभाग के एक उच्च सूत्र ने गुरुवार को 'आजतक' से फोन पर इस बात की पुष्टि की है कि हाल ही में हुई बैठक के दौरान 'गौ-सेस' लगाने का प्रस्ताव आया है, लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

फिलहाल ये एक विचार है जो विभाग के अधिकारियों की तरफ से बैठक में दिया गया था. अभी ये तय नहीं है कि इसे कब से लागू किया जाएगा और किन वस्तुओं या उत्पादों पर ये सेस लगेगा. सूत्रों के मुताबिक, चौपहिया वाहनों पर सेस लगाने के बारे में बकायदा विचार-विमर्श भी किया गया है, लेकिन इससे आगे अभी बात नहीं बढ़ी है.

Advertisement

1000 गौशाला खोलने का ऐलान

पशुपालन विभाग ने बताया कि ताजा पशुगणना के मुताबिक, मध्य प्रदेश में करीब 10 लाख बेसहारा गाय है. वहीं प्रदेश सरकार 1000 गौशाला खोलने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि, चुनाव के वक्त हर पंचायत में गौशाला खोलने का वादा जरूर किया गया था, लेकिन फंड की किल्लत के चलते ये संभव नहीं. वहीं इस साल हुई भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के चलते सरकार का खजाना दम तोड़ चुका है, ऐसे में गौशालाओं के लिए फंड जुटाने के नए तरीकों पर विचार किया जा रहा है.

हालांकि, ये साफ नहीं है कि इस पर अंतिम मुहर कब लगेगी या फिर ये लागू भी होगा या नहीं, क्योंकि 'आजतक' से बात करते हुए पशुपालन विभाग के सूत्र ने 'गौ-सेस' लगाने पर इस मुद्दे के राजनीतिक होने की आशंका भी जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement