Advertisement

मध्य प्रदेश: मजदूर की चमकी किस्मत, खदान में मिला लाखों का हीरा

मजदूर दीनदयाल को पन्ना जिले की एक खदान से लगभग 3.39 कैरेट का हीरा मिला है. उन्होंने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा भी करवा दिया है.

कुछ महीने पहले पट्टे पर ली खदान कुछ महीने पहले पट्टे पर ली खदान
रवीश पाल सिंह
  • पन्ना ,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

हीरे की खदानों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर रातों-रात मशहूर हो गया. यहां एक खदान से एक मजदूर को हीरा मिला है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

मजदूर दीनदयाल को पन्ना जिले की एक खदान से लगभग 3.39 कैरेट का हीरा मिला है. उन्होंने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा भी करवा दिया है. अधिकारी के मुताबिक, दीनदयाल को ये हीरा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर देहलान चौकी की हीरा खदान से बुधवार दोपहर को मिला.

Advertisement

रॉयल्टी काटकर बाकी पैसे मजदूर के
अधिकारी ने बताया कि मजदूर को मिला हीरा रत्न वाली क्‍वालिटी का है. इसका वजन करीब 3.39 कैरेट है, जिसकी कीमत लाखों में लग सकती है. हीरा कार्यालय अब हीरे की बोली लगाई जाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत व्यापारी बोली लगाएंगे और निलामी से प्राप्त रकम में से रॉयल्टी की राशि‍ काटकर बाकी की राशि‍ दीनदयाल को दे दी जाएगी.

दीनदयाल को नीलामी का इंतजार
दूसरी ओर, मजदूर से लखपति बने दीनदयाल ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसने ये हीरा खदान पट्टे पर ली थी. वो खुद ही इसमें खुदाई करके निकले कंकड़-पत्थर को साफ करता है. इसी दौरान उसे एक चमकता हुआ पत्थर मिला. उसने तत्काल इसकी जानकारी हीरा कार्यालय को दी. नापतौल के कार्यालय ने हीरा वहीं जमा कर लिया. दीनदयाल को अब नीलामी का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement