Advertisement

MP: महंगाई पर शिवराज के मंत्री का तर्क, 'आमदनी बढ़ी है तो महंगाई को भी करें स्वीकार'

देश में पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज कहा है कि अगर महंगाई बढ़ी है तो हमें यह स्वीकार करना पड़ेगा क्योंकि महंगाई के साथ-साथ लोगों की आमदनी भी बढ़ी है.  

महंगाई पर शिवराज के मंत्री का बेतुका तर्क महंगाई पर शिवराज के मंत्री का बेतुका तर्क
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:46 AM IST
  • महंगाई पर शिवराज के मंत्री का बेतुका तर्क
  • 'आमदनी बढ़ी है तो महंगाई को भी करें स्वीकार'

देश में पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज कहा है कि अगर महंगाई बढ़ी है तो हमें यह स्वीकार करना पड़ेगा क्योंकि महंगाई के साथ-साथ लोगों की आमदनी भी बढ़ी है.  

शिवराज सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रविवार को इंदौर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती महंगाई पर सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि 'हमें व्यवहारिक तरीके से सोचना चाहिए कि क्या सिर्फ महंगाई बढ़ी है? क्या लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी है? आज से 10 साल पहले अगर किसी को 6 हज़ार रुपए सैलरी मिलती थी और आज ज्यादा सैलरी मिल रही है तो इसका मतलब आमदनी भी तो बढी है. लोगों को आमदनी बढ़ना भी चाहिए लेकिन पेट्रोल के दाम वही 10साल पुराने चाहिए तो मुझे लगता है कि आमदनी बढ़ी है तो फिर हमें थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए'. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि 'सरकार जो कल्याणकारी और विकास की योजनाएं बनाती है उसके लिए राशि भी यहीं से आती है. हमारा राजस्व भी इसी से आता है इसलिए यदि आमदनी बढ़ना स्वीकार है तो फिर थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए'

Advertisement

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह सिसोदिया से पहले भी शिवराज सरकार के कई मंत्री महंगाई को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं जिसपर विवाद हुए थे. इससे पहले मंत्री विश्वास सारंग ने महंगाई के लिए जवाहरलाल नेहरु को जिम्मेदार बताया था. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महंगाई को कांग्रेस का प्रोपोगेंडा करार दिया था. फिलहाल मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें आसमान पर हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 121 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement