Advertisement

मध्य प्रदेश: क्वारंटीन सेंटर पहुंचे थे BJP सांसद, गंदा दिखा टॉयलेट तो हाथ से ही करने लगे सफाई

ये पूरा मामला रीवा जिले के मउगंज जनपद के ग्राम पंचायत सेमरिया कुंज बिहारी क्वारंटीन सेंटर का है. सांसद जनार्दन मिश्रा क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे.

सांसद जनार्दन मिश्रा क्वारंटीन सेंटर का टॉयलेट खुद ही साफ करने लगे. सांसद जनार्दन मिश्रा क्वारंटीन सेंटर का टॉयलेट खुद ही साफ करने लगे.
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • हाथ से टॉयलेट साफ करने लगे MP जनार्दन मिश्रा
  • क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे MP जनार्दन मिश्रा

मध्य प्रदेश के रीवा में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके सुर्खियों में रहने का कारण क्वारंटीन सेंटर में सफाई का काम है. दरअसल, रीवा के क्वारंटीन सेंटर पहुंचे जनार्दन मिश्रा को जब टॉयलेट में साफ सफाई का आभाव नजर आया तो उन्होंने ब्रश का इंतजार नहीं किया और हाथ से ही टॉयलेट साफ करने लगे.सांसद के इस काम को देखकर लोग चकित रह गए. खुद स्वीपर भी शर्म से पानी-पानी हो गया.

Advertisement

ये पूरा मामला रीवा जिले के मउगंज जनपद के ग्राम पंचायत सेमरिया कुंज बिहारी क्वारंटीन सेंटर का है. सांसद जनार्दन मिश्रा क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने गए थे. सांसद ने देखा कि बाथरूम का टॉयलेट काफी गंदा है. उसे साफ नहीं किया गया तो वो खुद साफ करने लगे. इस काम में उन्होंने किसी की कोई मदद भी नहीं ली. सांसद ने हाथ में सर्जिकल ग्लब्स पहना और टायलेट में हाथ डालकर गंदगी साफ की.

सांसद ने ना केवल टॉयलेट साफ किया बल्कि मैला भी कंबोड से निकाला. कचरा साफ करने के बाद झाड़ू भी मारा. इतना ही नहीं वहां  झाड़ू नहीं था तो उन्होंने हाथ से कचरे को टोकरी में डाल कर बाहर फेंका. यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. टॉयलेट साफ कर सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को सफाई रखने की नसीहत दी.

जनार्दन मिश्रा का कहना है कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता, कोविड की महामारी में सभी काम कर रहे हैं चाहे वह डॉक्टर हो या फिर सफाईकर्मी. टायलेट गंदा था इसलिए मैंने साफ कर दिया ताकि लोग इस काम के लिए आगे आएं और स्वच्छता के महत्व को समझें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement