Advertisement

MP: नेवज नदी में डूबे 3 व्यक्ति, रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF टीम

मध्य प्रदेश में नेवज नदी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

नेवज नदी में तीन लोग डूबे (ANI) नेवज नदी में तीन लोग डूबे (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

  • शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए
  • मौके पर पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश में नेवज नदी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को आज नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

बारिश के मौसम में नदियां उफान पर है. ऐसे में लोगों के डूबने की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में नेवज नदी भी उफान पर है. शाजापुर के पास सोमवार को नेवज नदी में तीन लोग डूब गए. घटना की सूचना पाकर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के 36 जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट रहे. भयंकर बाढ़ के कारण अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.

अभी भी बारिश के कारण नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं. मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिले में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते कई इलकों का संपर्क कटा हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement