Advertisement

इंदौर में दंगा फैलाने की साज़िश में गिरफ्तार शख्स के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा

नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि अल्तमस खान के तार व्हाट्सएप और फेसबुक के ज़रिए पाकिस्तान से भी जुड़े होने की चीज़ें बरामद हुई है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने किया दावा
  • अल्तमस खान के लिंक पाकिस्तान से जुड़े होने का दावा
  • एमपी पुलिस ने चार लोगों को किया है गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक बड़ी योजना को इंदौर पुलिस ने समय रहते फेल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अब इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है.

सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, इंदौर में पुलिस ने जिस अल्तमस खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. यह वही शख्स है जिसने घटना के बाद थाने का घेराव किया था. इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल आरोपी अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री (वीडियो/ऑडियो) मिली है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति को भंग करने के लिए यह कंटेंट काफी थे. वह इन कंटेंट को धीरे-धीरे जारी करता. अल्तमस खान के तार व्हाट्सएप और फेसबुक के ज़रिए पाकिस्तान से भी जुड़े होने की चीज़ें बरामद हुई है. इस मामले में 4 लोगों को धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है.

इसपर भी क्लिक करें- MP: मुस्लिम कबाड़ वाले से बुलवाया 'जय श्रीराम', BJP बोली-ऐसे वीडियो कांग्रेस के पास ही क्यों आते हैं?

बता दें कि बीते दिनों चूड़ीवाले की पिटाई के बाद से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दंगे की साज़िश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. चारों आरोपी सोशल मिडिया के ज़रिए एक के बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में दंगा फैलाने की योजना बना रहे थे लेकिन इंदौर पुलिस ने समय रहते इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement