Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा में MLA ने पूछा सवाल, मंत्री ने 15 किलो की फाइलें पकड़ा दीं

मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में प्रश्न लगाकर, उज्जैन और इंदौर संभाग की ऐसी सड़कों के बारे में जानकारी मांगी थी, जिन पर टोल लगता है.

मध्य प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • भाजपा विधायक ने सड़कों पर पूछा था सवाल
  • मंत्री गोपाल भार्गव ने 15 किलो की फाइलें पकड़ा दीं
  • MLA ने कहा- पढ़ ही नहीं पाया, इसलिए चर्चा मुश्किल

इन दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र में विधायकों ने मंत्रियों से उनके विभाग से जुड़े हुए सवाल भी जवाब के लिए सामने रखे हुए हैं. लेकिन ऐसे ही एक सवाल का मंत्री ने बीजेपी विधायक को इतना भारी जवाब दिया है कि इसे पढ़ने में ही माननीय के पसीने छूट रहे हैं. 

दरअसल, मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में प्रश्न लगाकर, उज्जैन और इंदौर संभाग की ऐसी सड़कों के बारे में जानकारी मांगी थी, जिन पर टोल लगता है. विधायक ने जानकारी मांगी थी कि ऐसी कितनी सड़कें हैं जिन पर पीडब्ल्यूडी विभाग टोल टैक्स वसूलता है. और उनपर कितने समय से टोल टैक्स लिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने पूछा था कि इन सड़कों का सेफ्टी ऑडिट कितनी बार हुआ और अब तक इन सड़कों पर रखरखाव से लेकर इन पर होने वाली दुर्घटनाओं से जुड़ी हुई कितनी शिकायतें अब तक विभाग को मिल चुकी हैं.

Advertisement

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव की तरफ से जो जवाब उनके पास लिखित में आया है उसके पन्नों का वजन ही करीब 15 किलो है, ऐसे में उनके लिए इतने सारे पन्नों वाला जवाब पढ़ना नामुमकिन है. विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने तंज कसते हुए कहा कि 'विभाग से मिले जवाब को पढ़ने के लिए उन्हें दो सहायक रखने होंगे'.

PWD मंत्री द्वारा दी गईं फाइलें

यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि इतने सारे पन्नों में मिले जवाब को उन्होंने अब तक पढ़ा नहीं है और इसके चलते वह विधानसभा में अपने प्रश्न पर चर्चा भी शायद ही कर पाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement