Advertisement

मध्य प्रदेशः रतलाम के जिला अस्पताल में मरीज के पैर को चूहों ने कुतरा

मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित जिला अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर को चूहों ने कुतर डाला. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब परिजन मरीज को देखने वॉर्ड पहुंचे.

अस्पताल में भर्ती मरीज अस्पताल में भर्ती मरीज
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बदहाली अब मरीजों के जीवन पर भारी पड़ती दिख रही है. रतलाम जिले से एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर को चूहों ने कुतर डाला.

दरअसल, सूरज भाटी नाम का एक मरीज जिला अस्पताल में कई दिनों से भर्ती है. सूरज कोमा में है और उसके परिजन उसके कोमा से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. रविवार रात अस्पताल के बिस्तर पर लेटे-लेटे ही सूरज के पैर को चूहों ने कुतर डाला. घटना की जानकारी तब सामने आई जब सोमवार सुबह सूरज के पिता उसे देखने पहुंचे.

Advertisement

उन्होंने देखा कि जिस बिस्तर पर सूरज सो रहा है, उसमें खून लगा है. खून सूरज के दाहिने पैर से निकल रहा था. सूरज के पिता ने आनन-फानन में इसकी जानकारी वहां मौजूद वॉर्ड बॉय और नर्स को दी तो पता चला कि रात के अंधेरे में चूहों ने सूरज के पैर की एड़ी के कुछ हिस्से को कुतर दिया. सूरज के पिता के मुताबिक अस्पताल में चूहों की रोकथाम के कोई उपाय नहीं है. अस्पताल में चूहे घूमते हुए दिख जाते हैं, लेकिन उन्होंने ये नहीं सोचा था कि अस्पताल में घूमने वाले ये चूहे मरीजों के बिस्तर तक पहुंच जाएंगे.

मरीज का पैर

वहीं, मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आनंद चन्देलकर का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी और दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चूहों की समस्या को जल्द दूर करने के लिए अस्पताल में मौजूद चूहों के बिलों की पेस्टिंग की जाएगी. इसके अलावा बारिश रुकते ही सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement