Advertisement

MP: BJP के पूर्व पार्षद ने पत्नी को दिया तीन तलाक, कर ली दूसरी शादी

बीजेपी के पूर्व पार्षद रहीश खान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है. इसके बाद पूर्व पार्षद ने दूसरी शादी कर ली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बीजेपी के पूर्व पार्षद रहीश खान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया बीजेपी के पूर्व पार्षद रहीश खान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया
aajtak.in
  • शिवपुरी,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

  • मामला दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • साल 2002 में हुई थी आरोपी की शादी

तीन तलाक पर मोदी सरकार ने कानून बनाया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता ही इस कानून की अनदेखी कर रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सामने आया है. बीजेपी के पूर्व पार्षद रहीश खान ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है.

अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पूर्व पार्षद ने दूसरी शादी कर ली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूर्व पार्षद रहीश खान की पत्नी नूरबानो का कहना है कि हमारी शादी 2002 में हुई थी. कुछ दिन बहुत अच्छे तरीके से गुजरे, फिर मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ और ये आज तक जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP: निधि निवेदिता के समर्थन में उतरे गुना कलेक्टर, बोले- झूठ बोलकर अपमानित किया जा रहा

पीड़िता ने कहा कि मेरी बड़ी बेटी के साथ भी इसलिए मारपीट करते थे कि वह मुझे तलाक के लिए राजी करे. अब मेरे पति ने कोटा की महिला से दूसरी शादी कर ली है और मुझे तलाक दे दिया. पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- MP: साली से संबंध रखना जीजा को पड़ा भारी, जमकर पिटाई के बाद नंगा कर घुमाया

क्या कहती है पुलिस

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि इनकी शादी को काफी समय हो चुका है. आरोपी ने अपनी पत्नी से मारपीट की है. आरोपी पहले भी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था.आरोपी के खिलाफ धारा 498, 324 और 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

(प्रमोद भार्गव के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement