Advertisement

MP: पिकनिक स्पॉट पर हुए हादसे में सभी लापता लोगों के शव बरामद

शिवपुरी के पास सुल्तानगढ़ पिकनिक स्पॉट पर हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार सुबह तक सभी 9 शव मिलने के बाद अब नदी में सर्च ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है.

शिवपुरी झील में फंसे थे लोग शिवपुरी झील में फंसे थे लोग
रवीश पाल सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • भोपाल,
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास सुल्तानगढ़ पिकनिक स्पॉट पर 15 अगस्त को हुए हादसे में सभी लापता लोगों के शव बरामद हो गए हैं. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई है.

शुक्रवार को सुल्तानगढ़ पिकनिक स्पॉट पर बने झरने के पास पानी में से 8 शव बरामद हुए थे. वहीं शनिवार सुबह एक और लाश तैरती मिली. सभी शव पानी में बहुत देर तक होने की वजह से काफी गल चुके थे.

Advertisement

एनडीआरएफ के मुताबिक शनिवार सुबह तक सभी 9 शव मिलने के बाद अब नदी में सर्च ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है, क्योंकि घटनास्थल जिस मोहना थाने के अंतर्गत आता है वहां हादसे के बाद 9 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद 16 अगस्त से नदी में बहे लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.  

17 अगस्त तक झरने के पास नदी में से 8 शव निकाल लिए गए थे. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था. शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. एक और शव मिलने के बाद सभी लापता 9 लोगों के शव बरामद हो जाने के बाद सर्च ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक शवों की शिनाख्त हो चुकी है. मारे गए सभी लोग ग्वालियर ज़िले के हैं.  

Advertisement

क्या हुआ था उस दिन

 बता दें कि 15 अगस्त की छुट्टी होने के कारण बड़ी तादाद में लोग शिवपुरी और ग्वालियर जिले की सीमा के पास बने सुल्तानगढ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे. यहां पार्वती नदी पर एक उंचा झरना है जहां पानी कम होने के कारण लोग झरने के बीच में जाकर फोटो ले रहे थे, लेकिन नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण लोग बीच नदी में फंस गए.

इसमें से 45 लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया था, लेकिन झरने के पास की जगह पर खड़े कुछ लोग तेजज बहाव में बहकर झरने से नीचे गिर गए. मोहना थाने में 9 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिनके शव झरने से कुछ दूर नदी में ही मिले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement