Advertisement

मध्य प्रदेश में नर्म पड़े ठंड के तेवर

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर है. मकर संक्रान्ति के पर्व के अगले ही दिन से ठंड के तेवर नर्म पड़ गए हैं. रविवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के लगभग हर ज़िले के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर है. मकर संक्रान्ति के पर्व के अगले ही दिन से ठंड के तेवर नर्म पड़ गए हैं. रविवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के लगभग हर ज़िले के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

एक दिन पहले जहां दमोह में पारा 0.2 डिग्री तक पहुंच गया था वहां रविवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. 2 डिग्री के टॉर्चर से ठिठुरते उज्जैन में पारे ने ऊंची छलांग लगाई और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक चला गया. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में भी न्यूनतम तापमान बढ़कर 11.6 डिग्री तक पहुंच गया.

Advertisement

भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, दतिया, छतरपुर, दमोह, मंडला, रीवा, सतना और बालाघाट ज़िलों में शीतलहर का प्रभाव रहेगा. इसके साथ ही अगले 24 घंटे में जबलपुर और शहडोल संभाग समेत खंडवा और खरगोन ज़िले में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं जबलपुर और चंबल संभाग में हल्का कोहरा पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement