Advertisement

MP के विदिशा में कोरोना विस्फोट, कुंभ से लौटे 61 श्रद्धालुओं में से 60 संक्रमित

मध्य प्रदेश के विदिशा में हरिद्वार कुंभ से लौटे 61 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल 83 लोग लौटे थे, 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

हरिद्वार कुंभ की तस्वीर (फोटो-PTI) हरिद्वार कुंभ की तस्वीर (फोटो-PTI)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • विदिशा के ग्यारसपुर का मामला
  • कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का टेस्ट
  • 61 में 60 संक्रमित, 22 लापता

हरिद्वार कुंभ के बाद जगह-जगह कोरोना विस्फोट शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के विदिशा में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. ये पूरा मामला विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यारसपुर का है.

विदिशा जिला प्रशासन के अनुसार, 83 तीर्थयात्री तीन अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे. एक अधिकारी ने कहा कि ये पहले ग्यारसपुर से मुख्यालय कार में पहुंचे, फिर बस में मुख्यालय से हरिद्वार के लिए रवाना हुए. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार तीर्थयात्री 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौट आए,

Advertisement

इसके बाद कुंभ गए सभी लोगों का पता लगाया गया और उनका परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरिद्वार 83 श्रद्धालु गए थे, जिसमें से केवल 61 की ही जानकारी मिल पाई है, 22 का अब तक पता नहीं चला है और हम उनका पता लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. जिन 61 का पता चला, उसमें से 60 कोरोना संक्रमित हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिव मिले 60 में से 5 की हालत गंभीर है, उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा बाकी 55 संक्रमितों को होम क्वारनटीन किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि हम कुंभ से आने वालों पर नजर रखे हुए है, क्योंकि आशंका है कि उन्हें अगर समय पर अलग-थलग नहीं किया गया तो वे सुपर स्प्रेडर बन जाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ के दौरान ही कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे. इस दौरान कई साधु-संतों की मौत भी हुई थी. माना जा रहा था कि जैसे-जैसे श्रद्धालु कुंभ से लौटकर अपने-अपने घर जाएंगे, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ता जाएगा. ऐसे में हर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है और हरिद्वार से आने वालों का टेस्ट किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement