Advertisement

CM कमलनाथ का वादा- मध्य प्रदेश से PAK पहुंचे युवक की होगी वापसी

मध्य प्रदेश के एक युवक के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होने की खबर सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी हरकत में आई है.

राजू के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होने की खबर (Source: रवीश पाल सिंह) राजू के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होने की खबर (Source: रवीश पाल सिंह)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

मध्य प्रदेश के एक युवक के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होने की खबर सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी हरकत में आई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ में ने ट्वीट कर आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार खंडवा के युवक को पाकिस्तान से जल्द भारत वापस लाने की हरसंभव कोशिश करेगी और जल्दी इस मामले में विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया जाएगा. दरअसल 4 अगस्त को इस बात की जानकारी मिली थी की खंडवा का रहने वाला एक युवक गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया है जिसे पाकिस्तान की तरफ से भारतीय जासूस बताया जा रहा है.

Advertisement

इसी पर मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया और लिखा 'खंडवा जिले के इंधावडी गांव के राजू लक्ष्मण भील के गुमशुदा होकर पाकिस्तान पहुंचने की परिवार द्वारा आशंका जताने पर प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर हरसंभव मदद करने के निर्देश. गुमशुदा के पाकिस्तान में होने की स्थिति पर राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर उसे वापस भारत लाने के हर संभव प्रयास करेगी'.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि

क्या है मामला

दरअसल खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव के रहने वाला राजू इन दिनों पाकिस्तान पुलिस की गिरफ्त में है. राजू वहां तक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पाई है लेकिन पाकिस्तान ने उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गांववालों और परिवार वालों के मुताबिक राजू मानसिक रूप से कमजोर है. ऐसे में जासूसी के आरोप गलत हैं. बेटे के पाकिस्तान में होने की खबर से राजू की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि वो तीन महीने से लापता था लेकिन वो इस बीच किसी दूसरे मुल्क पहुंच जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था. अब राजू की मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को वापस भारत लाने की अपील कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement