Advertisement

नर्मदा को गंदा कर रही है भैंसें- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज ने कहा कि नर्मदा के किनारे रहने वाले लोग अपनी भैंसों को सुबह खुला छोड़ देते हैं तो वे सीधे नर्मदा में चली जाती हैं. फिर दिन भर उसमें गोते लगाती हैं. इसी दौरान भैंसें गंदगी भी फैलाती हैं.

शिवराज सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान
प्रियंका झा/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

मध्यप्रदेश के मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नर्मदा नदी में प्रदूषण को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. मुख्यमंत्री ने नर्मदा में हो रहे प्रदूषण के लिए भैंसो को जिम्मेदार बता दिया. शिवराज नमामि देवी नर्मदे कार्यक्रम के लिए वेबसाइट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान अपने भाशण में उन्होंने नर्मदा में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए भैंसों को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

शिवराज ने कहा कि नर्मदा के किनारे रहने वाले लोग अपनी भैंसों को सुबह खुला छोड़ देते हैं तो वे सीधे नर्मदा में चली जाती हैं. फिर दिन भर उसमें गोते लगाती हैं. इसी दौरान भैंसें गंदगी भी फैलाती हैं.

कार्यक्रम के बाद जब शिवराज बाहर निकले तो उनसे सवाल पूछा गया कि आखिर भैंस जिम्मेदार कैसे तो उनका जवाब था जिसकी जैसी भावना वैसी उसकी मूरत. शिवराज के इस बयान को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का भी समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि सीएम का बयान व्यावहारिक था और पशु पालकों के लिए एक सीख.

कांग्रेस ने बयान को निंदनीय बताया
हालांकि कांग्रेस ने शिवराज के इस बयान की तीखी निंदा की है. कांग्रेस ने कहा कि शिवराज मां नर्मदा के नाम से सत्ता में आए लेकिन नर्मदा का ही सबसे ज्यादा शोषण किया है. कभी अवैध उत्खनन तो कभी नदी किनारे शराब के ठेके और मांस की दुकाने लगा कर शिवराज ने ही नदी का अपमान किया है.

Advertisement

बता दें कि अभी तक नर्मदा को साफ करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के पास भी कोई ठोस रणनीति नहीं है. हालांकि सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर से ये जरूर बोला कि 1500 करोड़ रुपए की योजना बना ली गई है लेकिन इसपर काम कब शुरू होगा ये बड़ा सवाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement