Advertisement

मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी मामले में किसान संघ नाराज

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कर्जमाफी के लिए आंदोलनरत किसानों पर बीते दिन पुलिस ने गोली चला दी. इससे 5 किसानों की मौत हो गई है. ऐसे में भाजपा को सहयोग करने वाली आरएसएस के ही सहयोगी संगठन भारतीय किसान संघ ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है.

भारतीय किसान संघ (प्रतीकात्मक तस्वीर) भारतीय किसान संघ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रीमा पाराशर
  • मंदसौर,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:15 AM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कर्जमाफी के लिए आंदोलनरत किसानों पर बीते दिन पुलिस ने गोली चला दी. इससे 5 किसानों की मौत हो गई है. ऐसे में भाजपा को सहयोग करने वाली आरएसएस के ही सहयोगी संगठन भारतीय किसान संघ ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. किसान संघ के सचिव मोहिनी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर चार तारीख के रोज मुख्यमंत्री से मिले थे. सरकार ने सारी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया और तब आंदोलन स्थगित करने को कहा गया. वे इसे जांच का विषय कहते हैं कि आखिर किसानों को इतना उग्र किसने किया कि ऐसी घटना घट गई. वे किसानों से अपील करते हैं कि किसान शांति से अहिंसक आंदोलन करें. वे इस मुद्दे पर राजनीति की बात कहते हैं.

Advertisement

वे कहते हैं कि सरकार जब सत्ता में आई तो किसानों से बड़े-बड़े वादे किए लेकिन कुछ हुआ नहीं. वे कहते हैं कि सरकार जिस तरह दूसरे मुद्दों पर जल्दी निर्णय लेती है. वैसे ही किसानों के दर्द की भी सुध लेनी चाहिए. किसान मरने को मजबूर है.

वे कहते हैं कि उन्होंने पीएम मोदी को भी इस मामले में ज्ञापन दिया था. सांसदो से मिलकर अपील की थी. इस मुद्दे पर जल्द से जल्द राहत देने के साथ-साथ संसद का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा हो. किसान संघ ने दावा किया है कि ये आंदोलन अहिंसक तरीके से जारी रहेगा. इसके साथ ही वे किसानों के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार से इस मुद्दे पर सम्पर्क में हैं और जल्द से जल्द सुनवाई की अपील करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement