Advertisement

रेलवे का निजीकरण नहीं होगा: मनोज सिन्हा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को भिंड-इटावा पैसेंजर ट्रेन के शुभारंभ के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा हम भारतीय रेल के निजीकरण करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा
सना जैदी/BHASHA
  • ग्वालियर,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:31 AM IST

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा रेलवे का निजीकरण नहीं किया जायेगा. सिन्हा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को भिंड-इटावा पैसेंजर ट्रेन के शुभारंभ के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम भारतीय रेल के निजीकरण करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं.'

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे के विकास के लिए हम रेलवे में निजी निवेश का स्वागत करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे का यहां स्थित स्प्रिंग कारखाना बंद नहीं किया जा रहा है. बल्कि इस कारखाने का आधुनिकीकरण किया जाएगा. इसके लिए रेलवे के 2016-17 के बजट में प्रावधान किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वित्तीय दबाव के बावजूद इस बजट में मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के विकास और इसे मजबूत बनाने के लिए 4,200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement