Advertisement

मध्य प्रदेश: पारा 41 डिग्री पहुंचा, जारी हुई लू की चेतावनी

होली तक सर्द हवाओं से ठिठुर रहे मध्य प्रदेश में बीते 3 दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि मार्च में ही पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में लू भी चलने की संभावना है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

होली तक सर्द हवाओं से ठिठुर रहे मध्य प्रदेश में बीते 3 दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. हालात ये हैं कि मार्च में ही पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में लू भी चलने की संभावना है.

रविवार को जहां दमोह में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था तो वहीं उसके बाद अब होशंगाबाद, खरगौन और रतलाम में भी पारा 41 डिग्री तक जा पहुंचा है.

Advertisement

इसके साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों ने भी लोगों का बाहर निकलना मुश्कल कर दिया है. दिन के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन और गर्म होंगे.

हालात ये हैं कि राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रह रहा है.

लू की चेतावनी
सूरज की तपन तो बर्दाश्त के बाहर है ही वहीं मौसम विभाग ने अब लू की चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक उज्जैन औऱ होशंगाबाद संभाग में लू की चेतावनी जारी की गई है तो वहीं खंडवा, खरगौन, सागर, राजगढ़, बालाघाट, मंडला ज़िलो में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में धूल भरी आंधी चल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement