Advertisement

मध्य प्रदेश में और 2 हजार वोटर निकले फर्जी, चुनाव आयोग करेगा जांच

मालूम हो कि इस टीम की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की डोर-टू-डोर जांच कराने के लिए 13 जून को कहा था.

चुनाव आयोग कर रहा मतदाताओं की जांच. चुनाव आयोग कर रहा मतदाताओं की जांच.
आदित्य बिड़वई
  • भोपाल,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा बवाल मचा है. कांग्रेस की 60 लाख फर्जी वोटर होने की शिकायत के बाद चुनाव आयोग इसे गंभीरता से काम ले रहा है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की 1 लाख 10 हजार मतदाता फर्जी होने की शिकायत की डोर-टू-डोर जांच की. इनमें 2 हजार मतदाता फर्जी निकले हैं.

Advertisement

इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, चार विधानसभा क्षेत्र नरेला, भोजपुर, होशंगाबाद और सिवनी मालवा में चुनाव आयोग ने जांच टीम भेजी थी.

मालूम हो कि इस टीम की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की डोर-टू-डोर जांच कराने के लिए 13 जून को कहा था.

2 लाख 37 हजार फोटो में गड़बड़ी

बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में फोटो की गड़बड़ी अभी से नहीं बल्कि 2012 के पहले से चली आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, 2 लाख 37 हजार मामले ऐसे हैं जिनमें गड़बड़ी पाई गई है.

कई नामों के आगे लगा दी एक ही फोटो

जांच अधिकारियों के मुताबिक, करीब एक दशक पहले फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार हुई थी. उस वक्त मतदाताओं के फोटो उपलब्ध न होने के कारण बीएलओ ने एक ही फोटो को कई नामों के सामने चस्पा कर दिया था.

Advertisement

कुछ समय पहले भोजपुर विधानसभा में इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला का फोटो 36 मतदाताओं के नाम के आगे लगा हुआ था. वहीं, सिलवानी विधानसभा में भी एक फोटो 12 से ज्यादा नामों के सामने लगा था.

इसके अलावा 13 हजार वोटर एक ही नाम के मिले हैं, जिनका पता अलग-अलग जगह गोविंदपुरा, नरेला और बैरसिया में दर्ज हैं.अब इनकी जांच के लिए कलेक्टर सुदाम पी खाडे ने बीएलओ की टीम को लिस्ट की दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement