Advertisement

मोदी कैबिनेट में 75 पार के नेता भी मंत्री, मध्य प्रदेश में गरमाई राजनीति

30 जून को भोपाल में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ था. लेकिन शपथ ग्रहण से पहले ही मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान खुद बाबूलाल गौर और सरताज सिंह के घर पहुंचे थे और इस्तीफे का फरमान सुनाया था.

बाबूलाल गौर बाबूलाल गौर
लव रघुवंशी/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

मंगलवार को मोदी कैबिनेट में हुए विस्तार ने एमपी की राजनीति में एक बार फिर भूचाल पैदा कर दिया है. बमुश्किल चार दिन पहले हुए शिवराज कैबिनट के विस्तार के दौरान राज्य के दो कद्दावर नेताओं बाबूलाल गौर और सरताज सिंह से उनकी उम्र का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा मांग लिया गया था. लेकिन मंगलवार को जब मोदी कैबिनेट में नजमा हेपतुल्ला और कलराज मिश्र की छुट्टी नहीं हुई तो एमपी के इन दो नेताओं की त्यौरियां चढ़ गईं.

Advertisement

उम्र का हवाला देकर मांगा था इस्तीफा
दरअसल, 30 जून को भोपाल में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ था. लेकिन शपथ ग्रहण से पहले ही मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान खुद बाबूलाल गौर और सरताज सिंह के घर पहुंचे थे और इस्तीफे का फरमान सुनाया था. इस्तीफे के पीछे आलाकमान की वो नीति बताई गई जिसके मुताबिक 75 साल से उपर के उम्र वालों को मंत्री पद नहीं दिया जाएगा. हालांकि इन दोनों मंत्रियों से इस्तीफा लेने में बीजेपी के पसीने छूट गए थे. आखिरकार दोनों को पार्टी के फरमान के सामने झुकना ही पड़ा था.

लेकिन मोदी कैबिनट में अपने हम उम्र नेताओं को देख प्रदेश के पूर्व मंत्री सरताज सिंह खुद को ठगा सा महसूस करने लगे. सरताज सिंह को अब पार्टी का फैसला ज्यादती लगने लगा है. इसके साथ ही सरताज ने साफ कर दिया कि वो इस मसले पर चुप नहीं बैठेंगे और पार्टी आलाकमान से सवाल पूछेंगे कि क्या उन्हें हटाने का फैसला केंद्र से हुआ या फिर मध्य प्रदेश से. फोन पर बात करने पर सरताज फैसले से काफी आहत लगे. उन्होने इसे पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के साथ धोखा बताया.

Advertisement

बात यदि बाबूलाल गौर की करें तो वो इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते दिखे. मंगलवार शाम को जब एमपी के पूर्व गृह मंत्री रह चुके बाबूलाल गौर से हमने बात की तो उन्होंने उस पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस नेताओं से गौर इन दिनों अपने घर पर मिल रहे हैं वो इशारा जरूर है कि फैसले से गौर नाराज तो हैं. आपको बता दें कि गौर 10 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं और एमपी के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं.

कांग्रेस ने ली चुटकी
वहीं मोदी कैबिनेट के विस्तार पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए पूछा कि जिस तरह शिवराज कैबिनेट से उम्रदराज बताकर बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को हटाया गया वो फार्मूला केन्द्र ने क्यों नहीं अपनाया? प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के दोनों मंत्रियों को हटाने के लिए उम्रदराज होने का सहारा जरूर लिया है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह ने बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को व्यक्तिगत कुंठा और राजनैतिक असुरक्षा की भावना कि चलते हटाया है ना कि उम्रदराज होने के कारण.

कांग्रेस ने बुजुर्ग नेता का किया सम्मान
बीजेपी ने भले ही अपने दो मंत्रियों को उम्र का हवाला देकर मंत्रीमंडल से निकाल दिया हो लेकिन कांग्रेस ने मंगलवार को उसके पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता हजारीलाल रघुवंशी को उनके घर जाकर 87वें जन्मदिन की बधाई दी और सम्मान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement