Advertisement

MP: दो बच्चों को गोद में बैठाकर महिला ने किया आत्मदाह, मां-बेटी की मौत, मासूम बेटा बुरी तरह झुलसा

घरेलू कलह के चलते महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़़ना का आरोप लगाया है.

पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीना ने घटना को लेकर जानकारी दी. पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीना ने घटना को लेकर जानकारी दी.
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • महिला ने बच्चों के साथ केरोसिन डालकर आग लगाई
  • 4 साल का बेटा गंभीर हालत में भर्ती कराया गया

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला ने 2 बच्चों को अपनी गोद में बैठाकर खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला और डेढ़ साल की बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल का बेटा आग में झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सलेहा थाना इलाके के कटवारिया गांव की बताई जा रही है. आग लगाकर खुदकुशी करने वाली महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालवाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसी से तंग आकर उसने यह जिंदगी को खत्म करने का कदम उठा लिया.  

इस मामले में सलेहा थाना प्रभारी सुयश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया, राजेश कोरी की पत्नी मृतका द्रौपदी (उम्र 28) ने खुदकुशी की है. घटना में मासूम बेटी की मौत हो गई है और चार साल का बेटा गंभीर रूप से आग से झुलस गया है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है. 

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में घर के तनाव के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. मायके पक्ष के बयान एसडीओपी गुनोर के समक्ष होंगे. मामला की जांच जारी है. जल्द ही इस मामले में के पीछे की कहानी पता लगाया जाएगा और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement