Advertisement

मध्य प्रदेशः इंदौर और नीमच में मुर्गी से जुड़े नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

बर्ड फ्लू का सबसे अधिक असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है, यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में अधिक सतर्कता बढ़ा दी है. इससे पहले पहले इंदौर में कौवों की मौत का मामला सामने आया था.

कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू ने बढ़ाई आफत (पीटीआई) कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू ने बढ़ाई आफत (पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • सैंपल में H5 वायरस पाया गया है
  • भोपाल के लैब ने की है पुष्टि
  • चिकन की दुकानों से लिए गए थे सैंपल

मध्य प्रदेश के इंदौर और नीमच में मुर्गी से जुड़े नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. ये सैंपल चिकन की दुकानों से लिए गए थे. भोपाल की हाई सिक्योरिटी एनिमल लैब में हुई जांच में इंदौर और नीमच से लिए गए सैंपल में H5 वायरस पाया गया है.

अभी तक बर्ड फ्लू का सबसे अधिक असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है, यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में अधिक सतर्कता बढ़ा दी है. इससे पहले पहले इंदौर में कौवों की मौत का मामला सामने आया था. वहीं, मंदसौर, आगर, मालवा इलाके में मृत कौवों में H5N8 वायरस की पुष्टि हुई थी. आंकड़ों की मानें, तो 23 दिसंबर से अब तक राज्य में 400 से अधिक ऐसी पक्षियों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

इसी संकट को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई थी. राज्य सरकार ने करीब दस जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही जहां सबसे अधिक खतरा है वहां की स्पेशल तैयारी है. इंदौर, मंदसौर, मालवा के जिस इलाके में मृत कौवों में फ्लू के लक्षण मिले थे, उसके एक किमी. के दायर में अब लोगों की भी जांच की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, आगर मालवा के अलावा उज्जैन, सिहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगौन और नीमच में अलर्ट जारी किया गया है. यहां से कुछ सैंपलों को जांच के लिए भी भेजा गया है. हालांकि, अलर्ट के बीच सरकार ने कहा है कि अगर कोई सही से पका हुआ मीट खाना चाहता है तो उसे दिक्कत नहीं है.

Advertisement

इन राज्यों में भी अलर्ट

सिर्फ मध्य प्रदेश में ही बर्ड फ्लू का असर नहीं दिखा है, बल्कि देश में ऐसे दस राज्य हैं जहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में अबतक बर्ड फ्लू से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement