Advertisement

एमपी: जेल में बंद 23 सिमी कैदियों ने धार्मिक आधार पर कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया इनकार

देशभर में वैक्सीनेशन अभियान बेहद तेजी से चलाया जा रहा है. जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा रही है. भोपाल जेल में बंद 23 सिमी कैदियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया है.

सिमी कैदियों की वजह से भोपाल जेल में टीकाकरण होगा प्रभावित. सिमी कैदियों की वजह से भोपाल जेल में टीकाकरण होगा प्रभावित.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:56 AM IST
  • जेल में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा
  • वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं सिमी कैदी
  • जोर-शोर से देश में चल रहा है टीका अभियान

देशभर में सरकार वैक्सिनेशन अभियान को तेज करने में जुटी है. जेल में बंद कैदियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन भोपाल जेल प्रशासन के सामने इन दिनों वैक्सिनेशन को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है. 

भोपाल जेल में बंद 23 सिमी कैदियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है. ये सभी कैदी बेहद ही गंभीर मामलों की सजा काट रहे हैं, जिसमें सीरियल बम ब्लास्ट भी शामिल है. राज्य सरकार ने सभी जेलों में बंद कैदियों के वैक्सिनेशन का आदेश दिया है.

Advertisement

सरकारी आदेश के बाद भोपाल जेल में बंद करीब 3,200 कैदियों में से करीब 98 फीसदी कैदियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन इनमें से 28 सिमी के कैदी भी हैं. इनमे से सफदर नागौरी समेत कुल 5 सिमी कैदियों ने तो वैक्सीन लगवा ली लेकिन 23 सिमी कैदियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया है. 

वैक्सीनेशन सेंटर पर मिलने लगे गिफ्ट, जहां रहता था सन्नाटा वहां लग गई कतार
 
धार्मिक आधार पर वैक्सीनेशन के खिलाफ सिमी कैदी!

भोपाल जेल के उप अधीक्षक प्रियदर्शन श्रीवास्तव ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 'जेल में कैदियों के आपस में मिलना-जुलना ज्यादा होता है. जेल एक बाउंड्री है, जहां सीमित जगह में ही लोगों को रहना होता है. सजा काटते हुए लंबे समय तक इनका जीवन जेल में ही बीतता है. ऐसे में इनपर कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जेल में अप्रैल में 1278 और मई में 2219 कैदियों को वैक्सीन लगाई गई लेकिन इस दौरान सिमी के 23 कैदियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सफदर नागौरी समेत 5 सिमी कैदियों ने वैक्सीन लगवा ली है. बाकी सिमी कैदियों ने धार्मिक आधार पर वैक्सीन लगवाने से फिलहाल मना कर दिया है. हम लगातार उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं. यहां तक कि जिन सिमी कैदियों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, उन्हें भी बाकी सिमी कैदियों को जागरूक करने के लिए कहा गया है. फिलहाल उन्होंने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है'. 

जेल में कोरोना ना फैले इसके लिए वैक्सिनेशन जरूरी है. जेल विभाग ने सभी जेलों में 15 जुलाई तक 100 फीसदी वैक्सिनेशन का आदेश दिया हुआ है लेकिन सिमी कैदियों की यह जिद जारी रही तो भोपाल जेल इस मामले में पिछड़ जाएगी.

यह भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement