Advertisement

MP उपचुनाव: कमलनाथ ने एग्जिट पोल सर्वे को नकारा, कहा- 10 नवंबर को कांग्रेस जीतेगी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास व भरोसा है. 10 नवंबर को प्रदेश में कांग्रेस का परचम हर हाल में लहराएगा. हमने दिसंबर 2018 में भी मध्य प्रदेश-छतीसगढ़ और राजस्थान को लेकर कई एग्जिट पोल देखे थे और परिणाम इन प्रदेशों की जनता ने खुद देखा था.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्वे को नकारा, कहा कि हम जीतेंगे (फाइल-पीटीआई) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्वे को नकारा, कहा कि हम जीतेंगे (फाइल-पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए थे उपचुनाव
  • सर्वे में बीजेपी को 16-18 सीटों का अनुमान
  • कमलनाथ बोले- कांग्रेस का परचम लहराएगा

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए एग्जिट पोल का अनुमान सामने आ चुका है. एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से पिछड़ रही कांग्रेस ने एग्जिट पोल के अनुमान को नकार दिया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को बड़ी जीत का दावा किया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि 'मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास व भरोसा है. 10 नवंबर को प्रदेश में कांग्रेस का परचम हर हाल में लहराएगा. हमने दिसंबर 2018 में भी मध्य प्रदेश-छतीसगढ़ और राजस्थान को लेकर कई एग्जिट पोल देखे थे और परिणाम इन प्रदेशों की जनता ने खुद देखा था. उन एग्जिट पोल की वास्तविकता की गवाह जनता खुद है.'

Advertisement

इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट कर लिखा है कि 'एक्जिट पोल “बीजेपी को तिनके का सहारा” है, कांग्रेस सभी 28 सीट जीतकर सरकार बना रही है.'

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को कुल 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था जिसके नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. हाल ही में दमोह से विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद फिलहाल अब जब बहुमत साबित करने की बारी आएगी तो 229 सीटों के हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 115 रहेगा. बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं और ऐसे में बहुमत के लिए उसे 28 में से 8 सीटें ही जीतनी है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिए सभी 28 सीट जीतना जरूरी है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement