Advertisement

पेट्रोल की सेंचुरी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, 20 फरवरी को एमपी बंद का ऐलान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 3 दिनों से प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है तो साथ ही सामान्य पेट्रोल धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ता दिख रहा है.

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो- पीटीआई) पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो- पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • 20 फरवरी को कांग्रेस का एमपी बंद
  • आधे दिन के लिए बंद का ऐलान

पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने मध्यप्रदेश में लोगों को हलकान कर दिया है. आलम यह है कि लगातार तीसरे दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर की कीमत पर बिका. कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 20 फरवरी को मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया है. हालांकि ये बंद आधा दिन ही रहेगा.

Advertisement

कांग्रेस ने कहा है कि गैस, डीजल और पेट्रोल की महंगाई के विरोध में 20 फरवरी 2021 को आधे दिन का मध्यप्रदेश बंद किया जाएगा. कांग्रेस ने ट्वीट किया है, "मोदी जी होश में आओ, जनता को मत रूलाओ."

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 3 दिनों से प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है तो साथ ही सामान्य पेट्रोल धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ता दिख रहा है. 

पेट्रोल पंपों पर स्थिति ये हो गई कि पेट्रोल पंप की मशीन 100 रुपये प्रतिलीटर का दाम दिखाने को तैयार नहीं थी क्योंकि उसमें 3 डिजिट का दाम दिखाने का विकल्प नही था. हालांकि बाद में मशीन को महंगाई के हिसाब से अपडेट किया गया. 

सोमवार को पेट्रोल रविवार के मुकाबले 27 पैसे महंगा बिका. रविवार को जो प्रीमियम पेट्रोल 100.34 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था वो सोमवार को 100.61 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. वहीं सामान्य पेट्रोल रविवार के 96.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर सोमवार को 96.94 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. 

Advertisement

दरअसल मध्य प्रदेश पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने वाला राज्य है. यहां पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट लगता है और इसके अलावा हर लीटर पर 4.5 रुपये सेस भी लगाया जाता है. इसके अलावा डीजल पर 23 फीसदी वैट के अलावा 3 रुपये प्रति लीटर सेस देना होता है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर हमला किया है और कहा है कि कांग्रेस राज में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर साइकिल से चलने वाले सीएम शिवराज की साइकिल पंचर हो गई है क्या? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement