Advertisement

MP: कोरोना संक्रमण कम होने से बढ़ा छूट का दायरा, पूरे प्रदेश से हटा संडे कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब दुकानें रविवार को भी कोविड प्रोटोकॉल और कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ खोली जा सकेंगी. तीसरी लहर के लिए अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का कार्य निरंतर जारी है.

एमपी में अब संडे को भी खुलेंगे बाजार (लॉकडाउन के दौरान भोपाल की फाइल तस्वीर-पीटीआई) एमपी में अब संडे को भी खुलेंगे बाजार (लॉकडाउन के दौरान भोपाल की फाइल तस्वीर-पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • 'प्रदेश में 35 जिलों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं'
  • 'पहली बार एक्टिव केस एक हजार के नीचे पहुंचे'
  • नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगाः CM शिवराज

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले काबू में आने के बाद लॉकडाउन पर लगातार रियायत दी जा रही है. राज्य सरकार की ओर से अब हर रविवार को लगने वाले कर्फ्यू को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया है. हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम को जानकारी दी है कि 'मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है.

Advertisement

प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घट के एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं.

हालांकि मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया गया है. रात 8 से सुबह 6 तक कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा. अब रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल और कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ खोली जा सकेंगी.

इसे भी क्लिक करें --- अनलॉक 5: दिल्ली में खुलेंगे जिम और योग संस्थान, शादियों में शामिल हो सकेंगे 50 लोग

कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करेंः CM

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इसे बकायदा ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में हैं. 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है. रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब दुकानें रविवार को भी कोविड प्रोटोकॉल और कोविड अनुकूल  व्यवहार के साथ खोली जा सकेंगी. तीसरी लहर के लिए अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का कार्य निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में आज मध्य प्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी से अपील है, कोरोना नियंत्रण में है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए निश्चिन्त न रहें, मास्क लगाएं और कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन जरूर करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement