Advertisement

MP: रैगिंग की दोषी 4 छात्राओं को 5 साल की जेल, तंग आकर जूनियर ने की थी आत्महत्या

यह मामला साल 2013 का है, जब भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने रैगिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी. छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपने ही कॉलेज की 4 सीनियर लड़कियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया था.

रैगिंग के आरोप में 4 छात्राओं को मिली जेल की सजा रैगिंग के आरोप में 4 छात्राओं को मिली जेल की सजा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • दोषियों पर रैगिंग और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप
  • 2013 में रैगिंग से त्रस्त होकर एक छात्रा ने की थी खुदकुशी
  • सुसाइड नोट में 4 सीनियर्स पर रैगिंग करने का आरोप लगाया था

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला अदालत ने करीब 8 साल पुराने रैगिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में चार लड़कियों को पांच साल की सजा सुनाई है. निजी कॉलेज की इन चार छात्राओं पर अपने ही कॉलेज की जूनियर छात्रा की रैगिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था.

जूनियर छात्रा ने सुसाइड नोट में इन चारों लड़कियों का नाम लिखा था और इन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार भी ठहराया था. 

Advertisement

यह मामला साल 2013 का है, जब भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने रैगिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी. छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपने ही कॉलेज की 4 सीनियर लड़कियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया था.

सुसाइड नोट में आरोप

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा था, 'जब से वह कॉलेज में आई है, तब से ही यह चार लड़कियां उसकी रैगिंग कर रही हैं. सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे मैंने इन चारों की रैगिंग को अब तक झेला है. इनकी शिकायत करने पर मुझे कहा गया था कि कॉलेज में तो सीनियर्स की बात माननी ही पड़ती है.'

सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने माता-पिता और भाई के लिए भी बातें कही थीं और लिखा था उसके जाने के बाद वह उसे ज्यादा याद ना करें. इसके बाद छात्रा ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड नोट में जिन लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार बताया गया था, बाद में उनके खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया था. 

Advertisement

उम्मीद है कि भोपाल जिला अदालत का यह फैसला भविष्य में कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में होने वाली रैगिंग की घटनाओं के लिए एक उदाहरण बन सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement