Advertisement

MP: दमोह में तेंदुए ने पांच लोगों पर किया हमला, पुलिस और वन टीम भी नहीं पकड़ सकी

मध्य प्रदेश के दमोह (MP Damoh) के एक गांव में बीते दो दिन से तेंदुए (Leopard) की वजह से दहशत का माहौल है. यहां तेंदुआ अब तक पांच ग्रामीणों को घायल कर चुका है, जिनका इलाज कराया जा रहा है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू टीम (Rescue team from Panna Tiger Reserve) बुलाई है.

दमोह में तेंदुए ने पांच लोगों पर किया हमला.   (File Photo) दमोह में तेंदुए ने पांच लोगों पर किया हमला. (File Photo)
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • पन्ना टाइगर रिजर्व से बुलाई गई है रेस्क्यू टीम
  • ग्रामीण पर हमले का वीडियो भी आया सामने

मध्य प्रदेश के दमोह (MP Damoh) में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत बनी हुई है. यहां ग्रामीण पर हमले का वीडियो भी सामने आया है. तेंदुए ने करीब 5 लोगों को घायल कर दिया है. घायल को दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दमोह देहात के देवरान गांव में तेंदुआ 2 दिन से मौजूद है. इसकी सूचना पर पन्ना टाइगर रिजर्व से कल टीम भी पहुंची थी. तेंदुआ अभी भी गांव में है. इस वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

खेत पर काम कर रहे मजदूर पर कर दिया था हमला

दमोह जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले देवरान में तेंदुए की दहशत है. यहां सुबह के समय एक खेत में काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों ने वन अमले और पुलिस की उपस्थिति में तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया. 

सूचना पर पहुंचीं विधायक, लोगों ने किया विरोध

तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं. वहीं पुलिस और वन अमला तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक रामबाई सिंह भी मौके पर पहुंची हैं. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की. विधायक रामबाई जैसे ही गांव पहुंचीं, ग्रामीणों ने विधायक का विरोध कर दिया.

Advertisement

वन विभाग ने बुलाई है पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम

तेंदुआ पन्ना टाइगर रिजर्व से ग्रामीण अंचल में कैसे आया, यह तो पता नहीं, लेकिन तेंदुए की दहशत से आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण भयभीत हैं. अमला तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है. मौके पर पहुंचीं विधायक रामबाई सिंह ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व (Rescue team from Panna Tiger Reserve) से टीम को बुलाया है, जो दमोह पहुंचेगी और इस तेंदुए को पकड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement