Advertisement

MP: पूर्व CM कमलनाथ की 'इंडियन कोरोना' वाली टिप्पणी से राज्य में सियासत गरमाई

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के शुरुआत में कहा कि हम कहते थे चाइनीज कोरोना है. जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है. चाइनीज लेबोरेटरी में बना है. हम आज कहां पहुंचे हैं. आज दुनिया भर में इंडियन कोरोना है, भारतीय कोरोना.

पूर्व CM कमलनाथ की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी ने हमला बोला (फाइल-पीटीआई) पूर्व CM कमलनाथ की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी ने हमला बोला (फाइल-पीटीआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST
  • दुनिया में देश की पहचान इंडियन कोरोना' से बन गईः कमलनाथ
  • पूर्व मुख्यमंत्री से अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्धः नरोत्तम मिश्रा
  • आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नहींः BJP

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए एक बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. एक प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि 'दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना' से बन गई है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के शुरुआत में कहा कि 'हम कहते थे चाइनीज कोरोना है. जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है. चाइनीज लेबोरेटरी में बना है. हम आज कहां पहुंचे हैं. आज दुनिया भर में इंडियन कोरोना है, भारतीय कोरोना.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडियन कोरोना से सब डर रहे हैं सारी फ्लाइटें बंद करो. जो छात्र और नौकरी करने वाले थे उनकी एंट्री बंद कर दी है कि यह इंडियन कोरोना ले आएंगे. यह आज अपने देश की पहचान बन गई है. मेरा भारत महान तो छोड़िए मेरा भारत कोविड का बन गया है'. इस दौरान कमलनाथ ने सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को भी छिपाने का आरोप लगाया. 

इसे भी क्लिक करें --- कर्नाटक: कोरोना से जंग हार गए माता-पिता, 10 दिन की बच्ची हो गई अनाथ

बीजेपी ने बयान का किया विरोध

कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विरोध किया है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. पहले केजरीवाल ने कहा और अब यह भी इंडियन कोरोना कह रहे हैं. यह जानबूझकर कह रहे हैं. हर जगह वहां सवाल उठाना जहां देश का अपमान हो'.

Advertisement

इसके अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी ट्वीट कर कमलनाथ के बयान की निंदा की है और लिखा कि 'कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीज कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है. आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नहीं है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement