Advertisement

अजब-गजब मध्य प्रदेश, खेत से ही चोरी हो गई 6 क्विंटल प्याज

किसान जितेंद्र के मुताबिक चोरी हुई प्याज की कीमत करीब 30 हजार रुपये है. जितेंद्र को इस बात का भी दुख है कि इस साल उसने प्याज की अच्छी और ज्यादा पैदावार के लिए महाराष्ट्र के नासिक जाकर उम्दा क्वालिटी के बीज खरीदे थे.

फसल देखता किसान फसल देखता किसान
रवीश पाल सिंह
  • मन्दसौर,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

  • खेत से ही करीब 6 क्विंटल प्याज की चोरी
  • प्याज की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार

वैसे तो आपने कई तरह की चोरी के बारे में सुना-पढ़ा होगा लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसी चोरी हुई जिसके बारे में जानकर खुद पुलिस का भी सिर चकरा गया है. मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले के नारायणगढ़ थाने के तहत आने वाले रिछा गांव में एक किसान के खेत में प्याज की  फसल पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

पुलिस थाने में दी शिकायत

बताया जा रहा है कि खेत के मालिक किसान जितेंद्र धनगर ने नारायणगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि उसके खेत से करीब 6 क्विंटल प्याज चोर चुराकर ले गए हैं. किसान जितेंद्र के मुताबिक चोरी हुई प्याज की कीमत करीब 30 हजार रुपये है. जितेंद्र को इस बात का भी दुख है कि इस साल उसने प्याज की अच्छी और ज्यादा पैदावार के लिए महाराष्ट्र के नासिक जाकर उम्दा क़्वालिटी के बीज खरीदे थे.

फसल की कीमत थी 30 हजार रूपए

किसान को उम्मीद थी कि इस साल फसल अच्छी होगी तो उसके पुराने नुकसान की भरपाई हो जाएगी लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी प्याज पर भी चोरों की नजर है. इस मामले में मन्दसौर के एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि नारायणगढ़ थाने पर जितेंद्र ने खेत से प्याज चोरी होने की रिपोर्ट की है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, साथ ही चोरों की तलाश कर रही है.

Advertisement

बता दें कि प्याज चोरी का मध्य प्रदेश में ये पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही शिवपुरी में करीब 25 लाख कीमत के प्याज से भरा ट्रक ही गायब हो गया था जिसके बाद पुलिस में शिकायत के बाद ट्रक मिल गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement