इंदौर पिटाई कांड: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- चूड़ी वाले ने धर्म छिपाया इसलिए हुआ विवाद, कांग्रेस भड़की

इंदौर पिटाई कांड को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि  चूड़ी वाला अपना धर्म छिपा कर इलाके में चूड़ी बेच रहा था इसलिए यह विवाद हुआ. उन्होंने कहा कि युवक को पीटने वालों और जिसकी पिटाई हुई उसपर भी कार्रवाई होगी.

Advertisement
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • शख्स ने धर्म छिपाया इसलिए हुआ विवाद- गृह मंत्री
  • कांग्रेस ने साधा निशाना, पूछा- समाज को किस दिशा में ले जा रहे

इंदौर पिटाई कांड को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि चूड़ी वाला अपना धर्म छिपाकर इलाके में चूड़ी बेच रहा था इसलिए यह विवाद हुआ. उन्होंने कहा कि युवक को पीटने वालों के साथ जिसकी पिटाई हुई उसपर भी कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

राज्य के गृह मंत्री ने कहा, 'युवक अपना धर्म और नाम छिपा कर चूड़ियां बेच रहा था लेकिन विवाद की शुरुआत हाथ पकड़ने पर हुई. इसके बाद जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसके धर्म का पता चला. सवाल यह है कि उसने अपना धर्म क्यों छिपाया? सही नाम से घूमे जहां घूमना है, कौन रोक रहा है लेकिन उसनेे ऐसा क्यों किया.'

Advertisement

उधर, कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि सूबे की सरकार कार्रवाई ना करने के लिए पुलिस पर दबाव डाल रही है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. सबने वीडियो देखा कि किस बेरहमी से उस बच्चे को पीटा गया जबकि वो गिड़गिड़ा रहा था. गृह मंत्री के प्रभार का जिला है इंदौर और वहीं यह हाल है. एक तो बच्चे की बेरहमी से पिटाई हुई और अब उसपर ही कार्रवाई हो रही है?  सब कुछ सरकार के संरक्षण में हो रहा है. गृहमंत्री बोल रहे हैं कि धर्म बदलकर चूड़ी बेच रहा था तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें धर्म की तख्ती गले मे लगाकर व्यापार करना पड़ेगा? गृह मंत्री समाज को यह किस दिशा में ले जाना चाहते हैं.

Advertisement

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इंदौर के कांग्रेस नेताओं को भी इस मामले में कटघरे में खड़ा किया है और कहा कि भोपाल से हम लोग जब बच्चे के लिए मेहनत कर रहे थे तो तब से लेकर अब तक इंदौर में रहने वाले कांग्रेस के नेता क्या कर रहे हैं? कल कायदे से कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष को वहां थाने पहुंच जाना चाहिए था लेकिन ऐसा अब तक क्यों नहीं हुआ?

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले शख्स के साथ भीड़ मारपीट करती नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि शख्स ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और अपनी पहचान छिपाई. वहीं पीड़ित तस्लीम का आरोप है कि लोगों ने पहले उसकी जाति पूछी और फिर उसकी पिटाई करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement