Advertisement

इंदौर: आबकारी अफसर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

भोपाल के लोकायुक्त के निर्देश पर अधिकारी की संपत्तियों पर छापेमारी की जा रही है. आलोक कुमार खरे पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया है. रासेन स्थित आबकारी आयुक्त आलोक खरे के फॉर्म हाउस पर भी लोकायुक्त की टीम पहुंची है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रायसेन,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

  • सहायक आबकारी आयुक्त की संपत्तियों पर छापेमारी
  • 7 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम कर रही है जांच
  • पत्नी और पिता की संपत्तियों पर भी लोकायुक्त की नजर

मध्य प्रदेश के इंदौर में सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के 7 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. आलोक कुमार खरे की छतरपुर, इंदौर, भोपाल और रायसेन जैसी जगहों पर लोकायुक्त टीम पहुंची है. छतरपुर स्थित आलोक खरे के पिता लाल जी खरे के निवास पर लोकायुक्त की टीम जांच कर रही है.

Advertisement

भोपाल के लोकायुक्त के निर्देश पर अधिकारी की संपत्तियों पर छापेमारी की जा रही है. आलोक कुमार खरे पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया है. रासेन स्थित आबकारी आयुक्त आलोक खरे के फॉर्म हाउस पर भी लोकायुक्त की टीम पहुंची है.

शुरुआती जांच में ही दो स्थानों पर 57 एकड़ के फार्म हाउस सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. टीम आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को लेाकायुक्त के दलों ने इंदौर के अलावा भोपाल, रायसेन व छतरपुर में उनके ठिकानो पर दबिश दी.

सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त के विभिन्न ठिकानों से कई प्रकार की अचल संपत्ति होने के दस्तावेज के साथ नगदी भी बरामद हुई है. जो दस्तावेज अब तक मिले हैं, वह इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि संपत्ति करोड़ों रुपये की है.

Advertisement

बताया गया है कि विभिन्न स्थानों पर लोकायुक्त की सात टीमें तलाशी में लगी हैं. इंदौर में एक बंगला, एक फ्लैट, भोपाल मे दो बंगले सहित अन्य स्थानों पर आवास व जमीन होने की जानकारी मिली है. इसके साथ ही भोपाल में 10 लाख और रायसेन में पांच लाख की नगदी मिली है. वहीं रायसेन जिले में आधुनिक सुविधायुक्त दो फार्म हाउस जो लगभग 57 एकड़ में है, का पता चला है.

अलोक खरे के पास कई बेनामी संपत्तियों के स्वामित्व का मामला सामने आया है. लोकायुक्त की टीमों में डीएसपी नवीन अवस्थी की अगुवाई में कई जगह छापेमारी हुई.  आलोक कुमार की पत्नी के नाम भी कई संपत्तियां  हैं. आलोक खरे फिलहाल इंदौर में पद संभाल रहे हैं, साथ ही वे भोपाल और रायसेन में भी आबकारी आयुक्त का पद संभाल चुके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन के चोपड़ा मोहल्ले और डाबर इमलिया में एक साथ कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना है कि यह कार्रवाई प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

(रिपोर्ट: राजेश रजक रायसेन, IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement