Advertisement

'दूध जलेबी' से किशोर कुमार का बर्थडे मनाते हैं फैंस, इस बार खंडवा में होगा ये खास आयोजन

मशहूद गायक किशोर कुमार मध्य प्रदेश के खंडवा (MP Khandwa) जिले में जन्मे थे. यहां इस साल प्रशासन ने उनके जन्मदिन पर 'गौरव दिवस' मनाने का निर्णय लिया है. इसका प्रस्ताव भेजा गया है. किशोर कुमार के प्रशंसक हर साल दूध जलेबी के साथ जन्मदिन मनाते हैं.

किशोर कुमार के जन्मदिन पर खंडवा में होगा विशेष आयोजन. किशोर कुमार के जन्मदिन पर खंडवा में होगा विशेष आयोजन.
aajtak.in
  • खंडवा,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • प्रशासन ने 'गौरव दिवस' मनाने का प्रस्ताव रखा
  • प्रशंसक हर साल दूध जलेबी से मनाते हैं जन्मदिन

मध्य प्रदेश में खंडवा प्रशासन (MP Khandwa) ने सुप्रसिद्ध गायक किशोर कुमार (Legendary singer Kishore Kumar) की जयंती 4 अगस्त को शहर का 'गौरव दिवस' मनाने का निर्णय लिया है. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था. खंडवा में प्रदेश की राजधानी भोपाल से 255 किमी दूर स्थित है. कलेक्टर अनूप सिंह ने रविवार को बताया कि स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच सहमति के बाद 4 अगस्त को खंडवा का गौरव दिवस मनाने का प्रस्ताव इंदौर संभागीय आयुक्त को भेजा जाएगा.

Advertisement

कलेक्टर ने कहा कि खंडवा अस्तित्व में कब आया, इसके बारे में पुराने शिलालेखों और गजेटियरों में कोई दस्तावेजी रिकॉर्ड नहीं है. इस महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती पर सीहोर जिले में गांवों और कस्बों के 'गौरव दिवस' मनाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ना, उन्हें उनके गांवों और शहरों में वापस लाना है, ताकि वे अपने पैतृक स्थानों के विकास में योगदान दे सकें.

स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल खंडवा आते हैं फैंस

किशोर कुमार के प्रशंसक हर साल 4 अगस्त को शहर में उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए खंडवा आते हैं. कुछ तो 'दूध जलेबी' भी चढ़ाते हैं, जो गायक की पसंदीदा डिश थी. प्रशंसक स्मारक पर उनके कुछ लोकप्रिय गीत भी गाते हैं. किशोर कुमार ने मुंबई जाने से पहले अपना बचपन खंडवा में बिताया था. फिल्मों में अभिनय और निर्देशन के अलावा उन्होंने देव आनंद से लेकर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन तक कई फिल्मी सितारों को अपनी आवाज दी. अक्टूबर 1987 में कुमार का निधन हो गया था.

Advertisement

पिछले साल दिसंबर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वह चाहते हैं कि राज्य का हर शहर अपना जन्मदिन मनाए. इसमें इतिहासकारों की मदद ली जा सकती है. यदि तिथि पता न हो तो इस दिन को मनाने की तिथि निश्चित की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement